कोरोना वायरस की रोकथम के लिए लागू किए गए लाक डाउन के बाद गरीबो की मदद के लिए तमाम समाज सेवी संस्थाए सामने आई है और संस्थाओ की तरफ से हज़ारो लोगो के घरो तक राशन वितरण का काम लगातार जारी है। गरीबो की मदद के लिए चलाई जा रही मुहिम मे एक नाम प्रगतिशील आदर्श व्यापार मंडल का भी है। प्रगतिशील आदर्श व्यापार मंडल की तरफ से हर रोज़ ऐसे ज़रूरतमंद परिवारो के घरो तक रोज़ मर्रा मे इस्तेमाल होने वाले राशन के पैकेट बिना नाम पूछे और बिना फोटो खिचाए लगातार पहुॅचाए जा रहे है। प्रगतिशील अदर्श व्यापार मंडल से जुड़े याकूब और तौसीफ गरीबो की मदद की इस मुहिम मे निरन्तर लगे हुए है। गरीबो तक पहुॅचाए जाने वाले राशन के पैकेट मे आंटा, चावल, दाल , चीनी , नमक , तेल के अलावा सब्ज़ियां भी व्यापार मंडल की तरफ से पहुॅचाई जा रही है।
