दो दिन पहले पुराने लखनऊ मे हाट स्पाट घोषित किए गए कटरा आज़म बेग मोहल्ले मे रहने वाले 12 और लोगो का बुद्धवर को स्वाथ्य विभाग की टीम ने पहुॅच कर सैम्पल लिया है । कटरा आज़म बेग मोहल्ले की रहने वाली 36 वर्शीय केजीएमयू की नर्स में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद नर्स के परिवार के सभी 11 लोगो के सैम्पल लिए गए थे जिनमे से नर्स को मिला कर 6 लोगो मे कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है । नर्स समेत कोरोना के पाॅच मरीज़ो को पहले ही अस्पताल मे भर्ती कराया जा चुका है बाकी 6 लोगो को स्वाथ्य विभाग की टीम के द्वारा मंगलवार को कोरन्टीन किया गया था। मंगलवार को कटरा आज़म बेग मोहल्ले के 30 लोगो के सैम्पल लिए गए थे बुद्धवार को 12 और लोगो के सैम्पल लिए गए है इसके अलावा हाट स्पाट घोषित किए गए हाता संगी बेग मोहल्ले के रहने वाले 37 लोगो और 3 पुलिस कर्मियो के मंगलवार को स्वाथ्य विभाग की टीम ने सैम्पल लिए थे अभी किसी की रिपोर्ट नही आई है।
