लखनऊ मे कोरोना वायरस के मरीज़ो के मिलने के बाद अब तक जिन 19 मोहल्लो को हाट स्पाट घोषित कर सील किया गया था उन 19 हाट स्पाटो मे से दो मोहल्ले अब हाट स्पाट की श्रेणी से हटा दिए गए है अभी लखनऊ मे कुल 17 ऐसे हाट स्पाट है जहां रहने वाले लोग पूरी तरह से अपने अपने घरो मे ही है और इन 17 मोहल्लो को सील कर पूरी निगरानी की जा रही है। सील किए गए हाट स्पाटो से लगातार ये शिकायतें मिल रही थी कि सील किए गए मोहल्लो मे रहने वालो तक उनकी ज़रूरत का सामान के लिए परेशानियां झेलनी पड़ ही है। जिन हॅाट स्पाटों से इस तरह की शिकायते मिल रही थी बुद्धवार को वहंा लखनऊ कें संयुक्त पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने पहुॅच कर स्थिति का जाएज़ा लेने के बाद ये महत्वपूर्ण फैसला लिया कि सभी हाट स्पाट इलाको के लिए व्हाटसएप ग्रुप बनाए जाए इन ग्रुपो मे नगर निगम और सम्बन्धित नोडल अधिकारियो के अलावा स्थानीय पार्षदो को भी जोड़ा जाए ताकि हाट स्पाट इलाको मे रहने वाले लोगो को अगर किसी भी तरह की परेशानी हो तो वो इस ग्रुप के माध्यम से बता सके और ग्रुप मे मैसेज आने के बाद उस समस्या को हल किया जा सके। अधिकारियों के अमले के साथ हाट स्पाट इलाको मे पहुॅचे ज्वाईन्ट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने हाट स्पाट इलाको मे डियूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को फेस शील्ड सेनेटाईज़र के अलावा जूस के पैकैट भी अपने हाथो से बाट कर उनके मनोबल को बढ़ाया। पुराने लखनऊ के चाौक थाना क्षेत्र अन्तर्गत हाट स्पाट हाता संगी बेग कटरा आज़म बेग और बिरहाना इलाको मे पहुॅचे ज्वाईन्ट कमिश्नर ने यहां डियूटी कर रहे पुलिस कर्मियो को सुरक्षा के गुर भी बताए।
