कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद हाट स्पाट घोषित कर सील किए गए लखनऊ के गोमती नगर के विजय खण्ड आज पुलिस कमिश्नर सुजीत पाडेण्य ने पहुॅच कर हाट स्पाट क्षेत्र का जाएज़ा लिया और हाट स्पाट इलाके मे अपनी जान को जोखिम मे डाल कर ड्यिूटी कर रहे पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिए कमिश्नर सुजीत पाडेण्य द्वारो फेस गार्ड शील्ड बिस्कुट और जूस के डिब्बे भी दिए गए। हाट स्पाट क्षेत्र पहुॅचे कमिश्नर सुजीत पाडेण्य ने यहंा डियूटी कर रहे पुलिस कर्मियो को लाक डाउन का पालन कराने के लिए दिश निर्देश देने के साथ ही पुलिस कर्मियो को सुरक्षा के गुर भी सिखाए गए। हाट स्पाट एरिया मे अपनी जान को जोखिम मे डाल कर लगातार डियूटी कर रहे पुलिस कर्मियो ने अपने बीच कमिश्नर को देख कर खुशी का इज़हार भी किया ।
