पुराने लखनऊ में चाौक से लेकर मिल एरिया पुलिस चाौकी तक सेतु निगम द्वारा बनाए जा रहे ब्रिज के निर्माण का काम भी लाक डाउन की वजह से बन्द हो गया और पुल के निर्माण मे लगे अन्य ज़िलो और अन्य प्रदेश के करीब 50 मज़दूर भी फंस गए । पुल निर्माण का काम रूकने के बाद इन मज़दूरो की दिहाड़ी पर भी ब्रेक लग गया और मज़दूरो के ठेकेदार ने भी इन बेघर मज़दूरो से अपना दामन बचा लिया ऐसे में बुलाकी अडडा के पास निर्माणाधीन पुल के करीब सड़क के किनारे रहने वाले करीब 50 मज़दूरो के सामने पेट भरना भी मुश्किल हो गया है। यहंा रहने वाले मज़दूरो मे कुछ उत्तर प्रदेश के अलग अलग ज़िलो के रहने वाले है तो कुछ पंश्चिम बंगाल के रहने वाले है । करीब 40 दिनो से काम की मार झेल रहे मज़दूरो का कहना है कि साहब अगर पुल निर्माण का काम शुरू करवा दे तो हमारा समय भी कट जाएगा और हमारे सामने पेट भरने की समस्या भी नही रहेगी और लाक डाउन के कारण सन्नाटे मे पुल का निर्माण भी तेज़ी से होता रहेगा। एक मज़दूर ने बताया कि जब से काम बन्द हुआ है तब से इन मज़दूरो के ठेकेदार ने मज़दूरो की सुध नही ली कई बार तो स्थानीय पुलिस चैकी से मज़दूरो के लिए भोजन भेजा गया । मज़दूरो का कहना है कि वैसे ही ये 40 दिन हमारे लिए 40 साल के बराबर गुज़रे है अब और ज़्यादा बेरोज़गारी हम लोगो के बरदाश्त के बाहर है।
