लाक डाउन के 35 दिन पूरे भारत मे मरीज़ो का आकड़ा पहुंचा 29 हज़ार के पार 937 की मौत

लाक डाउन के 35 दिन पूरे भारत मे मरीज़ो का आकड़ा पहुंचा 29 हज़ार के पार 937 की मौत


कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे भारत मे लागू किए गए सम्पूर्ण लाक डाउन के आज 35 दिन पूरे हो गए है लेकिन इन 35 दिनो मे कोरोना वायरस के मरीज़ो मे कमी देखने को नही मिली है। भारत मे कोरोना वायरस के मरीज़ो की संख्या बढ़ कर 29974 हो गई है जबकि पूरे भारत में अब तक कोरोना वायरस से मरने वालो की संख्या बढ़ कर अब 937 हो गई है इस बीच अच्छी खबर ये है कि कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 7027 लोग पूरी तरह से ठीक भी हो चुके है। कोरोना वायरस के सबसे ज़्यादा मरीज़ महाराष्ट्र मे 8590 मिले है दूसरे नम्बर पर गुजरात है जहां मरीज़ो की संख्या 3548 है दिल्ली मे 3108 , मध्य प्रदेश मे 2368, राजस्थान मे 2262 उत्तर प्रदेश मे 2043 तामिलनाडू में 1937 आन्ध्रा प्रदेश मे 1259 तेलंगाना मे 1004 पश्चिम बंगाल मे 697 जम्मू कशमीर मे 546 कर्नाटक में 520 केरला में 482 बिहार मे 346 पंजाब मे 313 हरियाणा में 296 ओडिशा मे 118 झारखण्ड मे 103 उत्तराखण्ड में 51 हिमान्चल प्रदेश मे 40 आसाम में 38 छत्तीसगढ़ मे 37 अंडमान निकोबार मे 33 लददाख में 22 मेघालय मे 12 पाडिचेरी में 8 गोवंा मे 7 मणिपुर में 2 त्रिपुरा में 2 अरूणाचल प्रदेश मे 1 और मिज़ोरम मे कोरोना का एक मरीज़ है । भले ही देश मे सम्पूर्ण लाक डाउन के बावजूद कोरोना वायरस के मरीज़ो की संख्या मे लगातार इज़ाफा देखने को मिल रहा हो लेकिन माना ये भी जा रहा है कि अगर सही समय पर भारत मे सम्पूणर््ा लाक डाउन न किया गया होता तो शायद कोरोना वायरस के मरीज़ो की संख्या एक लाख का आकड़ा पार कर गई होती क्यंूकि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए एक ही विकल्प है सामाजिक दूरी और लाक डाउन के बाद देशवासियो ने एक दूसरे से सामाजिक दूरी बना ली जिसकी वजह से ज़्यादा लोग कोरोना पाज़िटिव मरीज़ो के सम्पर्क मे आने से बच गए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up