लखनऊ। कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण सोमवार को पुराने लखनऊ के चाौक थाना क्षेत्र अन्तर्गत सील किए गए कटरा अज़म बेग मोहल्ले मे रहने वाली कोरोना पाज़िटिव नर्स के परिवार के 6 लोगो को मंगलवार को कोरन्टाईन सेन्टर भेज दिया गया है। कटरा आज़म बेग मोहल्ले के साथ ही आस-पास के तीन मोहल्लो को आज नगर निगम कर्मचारियों द्वारा सेनेटाईज़ करवा दिया गया है। इस मोहल्ले मे रहने वाले तीस अन्य लोगो के सैम्पल भी स्वाथ्य विभाग की टीम जाॅच के लिए ले गई है। इससे पहले हाट स्पाट घोषित किए गए हाता संगीबेग मोहल्ले के रहने वाले 40 और लोगो के सैम्पल आज स्वाथ्य विभाग ने लिए है इन 40 लोगो मे 3 पुलिस कर्मी भी शामिल है। सूत्रो द्वारा बताया गया है कि कटरा आज़म बेग मोहल्ले की रहने वाली कोरोना पाज़िटिव नर्स के जिन 6 सदस्यो को आज स्वाथ्य विभाग की टीम कोरन्टीन सेन्टर ले गई है उन 6 लोगो मे से एक की रिपोर्ट कोरोना पाज़िटिव है लेकिन अभी सरकारी तौर पर इसकी पुष्टि नही हुई है। कोरोना पाज़िटिव नर्स के परिवार के मंगलवार को कोरन्टाईन किए गए 6 लोगो मे दो छोटे बच्चे भी शामिल है। हाता संगीबेग मोहल्ले से आज लिए गए 40 सैम्पल में उन तीन पुलिस कर्मियो के सैम्पल भी शामिल है जो इस हाट स्पाट क्षेत्र मे लगातार ड्यिूटी कर रहे थे। हाता संगी बेग मोहल्ले से मंगलवार को स्वथ्य विभाग की टीम द्वारा लिए गए 40 लोगो के सैम्पलो को जाॅच के लिए भेज दिया गया है। मंगलवार को एसीपी चाौक और एसीएम की मौजूदगी मे सील किए गए मोहल्लो के अलावा आस-पास के इलाके को भी नगर निगम के टैंकर द्वारा पूरी तरह से सेनेटाईज़ करा कर हाट स्पाट एरिया मे रहने वाले सैकड़ो लोगो को सुरक्षित कर दिया गया है। क्यूकि कटरा आज़म बेग मोहल्ले की गलिया बहोत सकरी है इस लिए इस गली मे नगर निगम का सेनेटाईज करने वाला बड़ा टैंकर नही जा सकता है इस लिए टैंकर को सड़क पर ही खड़ा करके लम्बे पाईप के ज़रिए मोहल्ले की सकरी गालियो के कोने कोने को पूरी तरह से सेनेटाईज़ कराया गया है। सोमवार को सील किए गए कटरा आज़म बेग मोहल्ले मे करीब 7 सौ लोगो की आबादी है मोहल्ला सील किए जाने के बाद इन सभी लोगो को घरो से निकलने पर पूरी तरह से पाबन्दी लगा दी गई है ऐसे हालात मे इस मोहल्ल मे रहने वाले सभी परिवारो तक उनकी ज़रूरत के सामान की आपूर्ति प्रशासन द्वारा कराई जा रही है। कटरा आज़म बेग मोहल्ला मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है रमज़ान का महीना होने की वजह से मोहल्ले के रोज़ादारो की सहरी और अफतारी के सामान को विशेष कर लोगो तक पहुॅचा दिया गया है। कटरा आज़म बेग मोहल्ले को सड़क से जोड़ने वाली दो गलिया है इस मोहल्ले का एक रास्ता बिल्लौचपुरा की तरफ निकलता है दूसरा रास्ता नख्खास की तरफ दोनो रास्तो पर बैरिकेटिंग कर पुलिस कर्मियो को पूरी तरह से मुस्तैद कर दिया गया है। चैक थाना क्षेत्र के ये दोनो हाट स्पाट नख्खास पुलिस चाौकी के अन्तर्गत आते है ऐसे मे नख्खास पुलिस चाौकी प्रभारी हरि प्रसाद उपाध्याय की ज़िम्मेदारी अब और ज़्यादा बढ़ गई है। वैसे इन्स्पेक्टर चाौक विश्वजीत सिंह खुद ही सल किए गए दोनो हाट स्पाट की निगरानी लगातार कर रहे है।
