लखनऊ। लाॅकडाउन के दौरान जनपद में शराब की दुकानों में चोरियों का सिलसिला रूकने का नाम नही ले रहा है। थाना बाजारखाला के अन्र्तगत टिकैत राय तालाब चैकी से चन्द कदमों की दूरी पर स्थित शराब की दुकान का ताला कल रात टूट गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार दुकान से शराब की बोतलें भी गायब है। एसीपी बाजारखाला अनिल यादव के अनुसार दुकान का ताला टूटने की सूचना उनको टिकैत राय तालाब पुलिस चैकी से मिली थी परन्तु चोर दुकान से माल नहीं ले जा सके। शराब विक्रेता वेलफेयर एसोशियेशन के अध्यक्ष कन्हैया लाल मौर्या ने केवल बन्द पड़ी शराब की दुकानों में लगातार हो रही चोरियों की घटना पर खेद जताया। उन्होनें कहा कि जनपद लखनऊ में ही लाॅकडाउन एक और दो में पन्द्रह दुकानों का ताला टूट चुका है। साथ ही पूरे प्रदेश में एक सौ से अधिक शराब की दुकानों में चोरी की घटनायें हो चुकी है। इसके लिये पूर्व में ही आबकारी विभाग और जिला प्रशासन को लिखित सूचना दी थी और अभी हाल ही में डीजीपी पुलिस को भी चोरी की बढ़ती घटनाओं से अवगत कराया है। एक तो शराब बन्दी ऊपर से चोरी की घटनायें आदि शराब विक्रेताओं के लिये कोढ़ में खाज का काम कर रही है।
