लखनऊ। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 25 मार्च से देश भर मे लागू किए गए लाक डाउन का आज 34वां दिन है कोरोना वायरस के मरीज़ो की संख्या मे अगर इज़ाफा न हुआ और सब कुछ ठीक रहा तो मुमकिन है कि 6 दिन बाद यानि 3 मई को देशवासियो को लाक डाउन से निजात मिल जाए । भले ही 3 मई से लाक डाउन को समाप्त कर दिया जाए लेकिन कोविड 19 कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सामाजिक दूरी बहोत ज़रूरी है इस लिए धारा 144 लागू रहेगी धारा 144 के बीच एक साथ एक जगह पर 4 लोगो के एकत्र होने पर प्रतिबन्ध रहता है । विश्व व्यापी आतंक का पर्याय बने कारोना वायरस को हराने के लिए सिर्फ दो ही रास्ते बताए गए है एक सामाजिक दूरी और दूसरा साफ सफाई क्यूकि कोरोना वायरस किसी एक धर्म या किसी एक जाति विशेष के लिए नही है इस लिए ये ज़रूरी है कि देश के सभी नागरिक खुद ही कोरोना वायरस को हराने के लिए सरकार द्वारा जारी की गई गाईड लाईन पर चले सरकार अपना काम करे और जनता को भी अपनी ज़िम्मेदारियां निभाने की मौजूदा समय मे कुछ ज़्यादा ही आवश्यकता है । लाक डाउन के 34वे दिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सड़को का वही हाल था जो पहले था पुराने लखनऊ मे क्यंूकि मुस्लिम आबादी ज़्यादा है इस लिए मुस्लिम आबादी होने की वजह से यहंा रमज़ान के मददे नज़र भी कुछ ज़्यादा ही भीड़ रहती थी लेकिन कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू किए गए लाक डाउन का पालन यहां भी पूरी तरह से दिख रहा है कुछ दुकाने खुली रही जहा रोज़ादारो ने सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए ज़रूरत का सामान भी खरीदा।
