लखनऊ। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 33 दिन पहले देश मे लागू किए गए लाक डाउन का काउन्ट डाउन शुरू हो गया है अगर 40 दिनो के इस लाक डाउन को बढ़ाया नही गया तो अब देश की जनता को 7 दिन और इसी तरह से अपने अपने घरो मे रहना है लेकिन अगर कोरोना वायरस के मामले नही थमे और लाक डाउन की अवधि को बढ़ाया गया तो देशवासियो को कुछ दिन और अपने घरो मे रहना पड़ सकता है। लाक डाउन के दौरान देश मे रहने वाले करोड़ो हिन्दुओ ने नौ दिनो के नवरात्र को भी अपने अपने घरो मे मनाया लाक डाउन की वजह से ंमंदिर बन्द है इस लिए लोगो ने नवरात्र मे मंदिर न जाकर अपने अपने घरो मे ही पूजा अर्चना कर नवरात्र मनाए इसी तरह से मुस्लिम समाज ने शबरात की रात कब्रिस्तान न जाकर अपने पूर्वजो के लिए अपने घरो मे ही नज़र नियाज कर उनकी आत्मा की शान्ती के लिए दुआए मांगी थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 मार्च से 21 दिनो के लाक डाउन की घोषण की थी ताकि लोग अपने घरो मे रहे और कोरोना वायरस के मरीज़ो की संख्या मे इज़ाफा न हो लेकिन 21 दिनो का लाक डाउन कोरोना को हराने के लिए पर्याप्त नही रहा तो प्रधानमंत्री ने लाक डाउन की अवधि को 19 दिनो के लिए और बढ़ा कर इसे 40 दिन कर दिया। लाक डाउन के 31वें दिन मुसलमानो के लिए सबसे पवित्र रमज़ान के महीने की शुरूआत हो गई लेकिन देश से कोरोना वायरस को भगाने के लिए कन्धे से कन्धा मिला कर साथ चल रहे करोड़ो मुसलमानो ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए मस्जिदो मे बा जमात पढ़ी जाने वाली तरावीह की नमाज़ को ही स्थगित कर दिया। रमज़ान का चाॅद नज़र आया लेकिन मस्जिद के दरवाज़ो पर 31 दिनो से पड़े ताले नही खुले तो करोड़ो मुसलमानो ने मस्जिद मे की जाने वाली इबादत को अपने अपने घरो मे ही करना शुरू कर दिया। वैसे तो 40 दिनो का लाक डाउन 3 मई को समाप्त हो जाएगा इस बीच कोरोना वायरस के मरीज़ अगर न बढ़े तो मुमकिन है कि लाक डाउन की अवधि को आगे न बढ़ाया जाए लेकिन उम्मीद यही जताई जा रही है कि सोशल डिस्टेन्ंिसग का पालन देशवासियो को अभी कई महीने और करना पड़ेगा इस लिए लाक डाउन समाप्त होने के बाद भी शायद मुसलमान रमज़ान मे मस्जिदो मे की जाने वाली इबादत से इस साल महरूम ही रहे । इस बीच मुस्लिम बहुल्य पूराने लखनऊ मे पुलिस फोर्स को भी भारी सख्या मे तैनात कर दिया गया है। लाक डाउन के दौरान संवेदनशील माने जाने वाले पराने लखनऊ मे एडीसीपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ पैदल रूटमार्च भी किया।
