कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए वैसे तो सामाजिक दूरी ज़रूरी है लेकिन सामाजिक दूरी के अलावा साफ सफाई और सेनेटाईज़ेशन भी ज़रूरी है। कोरोना वारियर्स के तौर पर अपनी जान को जाखिम मे डाल कर डाक्ॅटर , पुलिस कर्मी और सफाई कर्मी लगातार अपनी सेवाए दे रहे है। लाक डाउन के 30वें दिन भी नगर निगम कर्मियो ने गुडम्बा क्षेत्र सहित कई अन्य मोहल्लो और बाज़ारो मे बन्द दुकानो के बाहर सेनेटाईज़ेशन का काम बदस्तूर जारी रख्खा। हालाकि पुराने लखनऊ मे कई ऐसे मोहल्ले है जहां लाक डाउन के 30 दिन गुजर जाने के बाद भी सेनेटाईज़ेशन का काम नही हुआ कुछ मोहल्ले तो ऐसे है जहंा आज भी गन्दगी का अम्बार है। ऐसा ही एक मोहल्ला लेबर कालोनी वार्ड का नन्दा खेड़ा है जहंा न तो सेनेटाईज़ किया गया है और न ही गन्दगी से यहंा के लोगो को निजात मिली है। कोरोना वायरस के खतरे के बीच इस मोहल्ले मे स्थित नाले का कूड़ा निकाल कर गली मे डाल दिया गया है जिससे स्थानीय लोग बीमारी की आशंका से भी भयभीत है।
पुलिस आयुक्त ने सफाई कर्मियो को बाटे मास्क
लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पाडेण्य ने गुरूवार को सप्रू मार्ग स्थित अपने कैम्प कार्यालय मे कोरोना वायरस से बचाव के लिए काम कर रहे नगर निगम के सफाई कर्मियो की सुरक्षा के लिए उन्हे हैन्ड ग्लब्स, मास्क, सेनेटाईज़र और फेस गार्ड शील्उ का वितरण कर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के उपायो की जानकारी भी दी ।