लखनऊ। सआदतगंज के कशमीरी मोहल्ला मे स्थित नगर निगम के म्युनिस्पिल गलर्स इन्टर कालेज को अस्थाई जेल बना कर उसमे चार दिन पूर्व रख्खे गए 23 बंगलादेशी नागरिको को बीती देर रात चिन्हट स्थित राम स्वरूप कालेज मे शिफ्ट कर दिया गया है। म्युनिस्पिल गलर्स इन्टर कालेज मे 23 बंगलादेशी नागरिको को रख्खे जाने के बाद स्थानीय लोगो ने ऐतराज़ जताया था हालाकि म्युनिस्पिल गलर्स इन्टर कालेज मे बनाई गई अस्थाई जेल मे रख्खे गए सभी 23 बंगलादेशी नागरिक पूरी तरह से स्वथ्य थे बावजूद इसके स्थानीय लोगो मे ये गलत फहमी बैठ गई थी कि यहंा अस्थाई जेल मे रख्खे गए बंगलादेशी नागरिक कोरोना के मरीज़ है । अस्थाई जेल मे रख्खे गए 23 बंगलादेशी नागरिको मे 19 पुरूष और 4 महिलाए थी । म्युनिस्पिल गलर्स इन्टर कालेज मे बनाई गई अस्थाई जेल मे इन 23 लोगो को रखने से पहले पूरे कालेज को सेनेटाईज़ कराया गया था यही नही कालेज के आस-पास के इलाके मे सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने के बाद यहंा बन्दी के तौर पर रख्खे गए लोगो के खाने की व्यवस्था भी कर दी गई थी। कालेज के आस-पास रहने वाले लोगो ने कालेज को अस्थाई जेल बनाए जाने पर कड़ा ऐतराज़ जताया था हालाकि स्थानीय लोगो मे कोरोना वायरस को लेकर किसी तरह का डर पैदा न हो इस लिए स्थानीय पुलिस और स्थानीय पार्षद तनवीर हुसैन ने कालेज के आस-पास रहने वाले लोगो को जागरूक करते हुए ये साफ किया था कि कालेज मे रख्खे गए सभी 23 बंगलादेशी नागरिक पूरी तरह से स्वथ्य है इस लिए यहंा आस-पास इन लोगो से कोरोना का संक्रमण फैलने का कोई खतरा नही है। बावजूद इसके स्थानीय लोगो मे कोरोना वायरस को लेकर अन्जाना डर घर कर गया था । बुद्धवार की देर रात प्रशासन ने कशमीरी मोहल्ला पुलिस चैकी के बराबर में बने म्युनिस्पिल गलर्स इन्टर कालेज में रख्खे गए सभी 23 बंगलादेशी नागरिको को यहंा से शिफ्ट कर चिन्हट स्थित राम स्वरूप कालेज मे बनाई गई अस्थाई जेल मे स्थानान्तरित कर दिया। हालाकि पुलिस 23 बंगलादेशी नागरिको की शिफ्टिंग के पीछे स्थानीय लोगो के विरोध की बात से इन्कार कर रही है। इन्स्पेक्टर सआदतगंज महेश पाल सिंह का कहना है कि म्युनिस्पिल गलर्स इन्टर कालेज मे बनाई गई अस्थाई जेल मे रख्खे गए लोगो तक खाद्य सामग्री पहुॅचाने मे कठनाईया आ रही थी उन्होने बताया कि म्युनिस्पिल गलर्स इन्टर कालेज से कुछ दूरी पर हाट स्पाट क्षेत्र होने की वजह से यहंा के रास्तो पर बैरिकेटिंग की गई है जिसकी वजह से भोजन आदि की गाड़ियो को म्युनिस्पिल गलर्स इन्टर कालेज तक आने मे दिक्कते हो रही थी जिसकी वजह से विचार विर्मश के बाद अस्थाई जेल मे रख्खे गए इन सभी 23 लोगो को बुद्धवार की रात राम स्वरूप कालेज मे स्थानान्तरित कर दिया गया। म्युनिस्पिल गलर्स इन्टर कालेज से राम स्वरूप कालेज मे स्थानान्तरित किए गए सभी विदेशियों के पास वैध दस्तावेज़ पाए गए थे क्यूंकि मौजूदा समय मे सभी उड़ाने बन्द है इस लिए इनको इनके देश भेजने मे कठनाईयां आ रही है उड़ाने शुरू होने के बाद इन सभी नागरिको को कानूनी औपचारिक्ताएं पूरी करने के बाद उनके देश रवाना किया जाएगा। 23 बंगलादेशियो की शिफ्टिंग के बाद कालेज और आस-पास के क्षेत्र को दोबारा सेनेटाईज़ करा दिया गया है।
