लखनऊ। सी.एम.एस संस्थापक डॉ जगदीश गाँधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता जी के स्वर्गवास पर शोक व्यक्त करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ जगदीश गाँधी ने योगी आदित्यनाथ को श्रद्धांजलि पत्र के माध्यम से दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि आपके परम पूज्य पिताजी आनंद सिंह बिष्ट के कैलाशवासी होने का समाचार जानकार अत्यंत दुःख हुआ।’ इस दुखः की घडी में हम सभी आपके साथ हैं और आप जैसे कर्त्तव्यनिष्ट एवं त्यागी व्यक्ति को मुख्यमंत्री के रूप में पाकर हम धन्य हैं जो उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता के हित में रात दिन सेवा में लगे रहते हैं। हमारी ईश्वर से कामना है की आपको इस दुःख की घड़ी से उभरने का साहस प्रदान करे। साथ ही आप’ ’को यह भी विश्वास दिलाना चाहते हैं कि सिटी मोंटेसरी स्कूल का समस्त परिवार सदैव आपके साथ है। अतः पूरे सीएमएस परिवार की ओर से आपके पूजनीय पिता के चरणों में भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी दिवगंत आत्मा कि शांति की प्रार्थना करता हूँ।
You are Here
- Home
- योगी के पिता के स्वर्गवास पर डॉ जगदीश गांधी ने श्रद्धांजलि अर्पित की