लखनऊ। बंथरा अंतर्गत से रात्रि में यह सूचना प्राप्त हुई कि अरुण कुमार गोस्वामी के घर में किराए पर रहने वाली शिवानी पुत्री मूलचंद निवासी मोहम्मदी थाना लखीमपुर खीरी की रहने वाली हैं यहां बिमला कॉलेज से बीटीसी की पढ़ाई कर रही है जो बिना हम लोग की जानकारी के कहीं चली गई हैं उनकी मानसिक हालत कुछ ठीक नहीं है उनकी सूचना पर थाना बंथरा द्वारा संभावित स्थानों पर तलाश जारी की गई। सघन तलाशी के बाद सरोजनीनगर थाना अंतर्गत लड़की देखी गई जिसे पुलिस टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया। मिलने के बाद लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया गया। प्राथमिक उपचार के पश्चात यह पाया गया कि को बुखार इत्यादि नहीं है तत्पश्चात सुनिश्चित होने के बाद इनके स्थानीय अभिभावक से संपर्क करके इनके पिता के विषय में जानकारी प्राप्त की गई तथा उनसे संपर्क स्थापित कर को सूचना दी गई तत्पश्चात लखीमपुर खीरी महिला कांस्टेबल एवं उनके परिवार वालों के साथ सुरक्षित घर भेजा जा रहा है।