डीसीपी ने कहा पूरा मोहल्ला होगा सील सेनेटाईज़ेशन का काम शुरू
लखनऊ। संवाददाता, कोरोना वायरस की चपेट मे आकर लखनऊ का एक और मोहल्ला हाट स्पाट मे तबदील कर दिया गया है। पुराने लखनऊ के बाज़ार खाला थाना क्षेत्र मे कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज़ मिलने के बाद पूरे इलाके मे हड़कम्प मच गया। बाज़ार खाला के करेहटा मोहल्ले की घनी बस्ती मे मिले कोरोना के मरीज़ को ईलाज के लिए पीजीआई अस्पताल मे भर्ती कराने के साथ ही मरीज़ के परिजनो और उसके आस-पास रहने वाले 35 लोगो को उन्ही के घरो के अन्दर कोरन्टीन कर दिया गया है। घनी आबादी वाले करेहटा मे कोरोना का मरीज़ मिलने के बाद पूरे इलाके को सेनेटाईज़ कराने का काम भी शुरू करवा दिया गया है। बताया जा रहा है कोरोना संक्रमित मरीज़ अमीनाबाद की एक दुकान पर काम करता था जहां सदर इलाके के एक कोरोना सक्रमित मरीज़ के सम्पर्क मे आने के बाद वो भी संक्रमित हो गया लेकिन उसमे कोरोना के लक्ष्ण नही दिखाई दिए थे जिसकी वजह से वो अपने मोहल्ले मे ही बिना जाॅच के रह रहा था अचानक जब उसकी तबियत खराब हुई तो उसकी जाॅच के बाद उसमे कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसे पीजीआई अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। डीसीपी पश्चिम सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि करेहटा मोहल्ले मे कोरोना संक्रमित मरीज़ मिलने के बाद पूरे मोहल्ले को सेनेटाईज़ कराया जा रहा है साथ ही इस मोहल्ले मे संक्रमण और ज़्यादा न फैले इसके लिए इस मोहल्ले को सील करने की तैयारी की जा रही है। एसीपी बाज़ार खाला अनिल कुमार यादव ने बताया कि करेहटा की घनी बस्ती मे रहने वाले कोरोना संक्रमित मरीज़ के सम्पर्क मे आने वाले उसके आस-पास और परिवार के 35 लोगो को उन्ही के घरो मे कोरन्टीन कर सुरक्षित कर दिया गया है। एसीपी ने बताया कि पूरे मोहल्ले मे साफ सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित कराने के साथ ही पूरे मोहल्ले मे सेनेटाईज़ेशन के काम को शुरू कर दिया गया है । करेहटा मे कोरोना का मरीज़ मिलने की खबर के बाद इस मोहल्ले के आलावा आस-पास के मोहल्लो के लोग भी दहशत मे है। करेहटा मोहल्ले मे काफी घनी बस्ती है इस लिए यहंा लाक डाउन लागू होने के बाद सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन भी लोगो ने पूरी तरह से शायद नही किया हालाकि जिस मरीज़ मे कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है 36 वर्षीय उस मरीज़ मे कोरोना का संक्रमण अमीनाबाद क्षेत्र से फैलने की सम्भावना जताई जा रही है लेकिन अब इस मोहल्ले के रहने वाले लोगो को लाक डाउन का पालन बहुत ही गम्भीरता से करने की आवश्यकता है क्यूकि कोरोना संक्रमित मरीज़ इस मोहल्ले मे काफी समय तक लोगो के सम्पर्क मे रहा है ऐसे मे लोगो को एहतियात बरतने की अति आवश्यकता है।
