पत्रकार खालिद रहमान ने कहा माफी नही गलती मानिए

पत्रकार खालिद रहमान ने कहा माफी नही गलती मानिए


पत्रकार के सम्मान के लिए सामने आए आए दो एसीपी लौटाया पास
लखनऊ।  वरिष्ठ पत्रकार खालिद रहमान से चाaर दिन पहले पुलिस कर्मियो द्वारा की गई अभद्रता के मामले का आज पटाक्षेप हो गया। प्रमुख सचिव गृह को कार्यवाही के लिए लिखे प्रार्थना पत्र के बाद अधिकारियो ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए पत्रकार खालिद रहमान के सम्मान को आज लौटा दिया। एसीपी बाज़ार खाला के कार्यालय मे सोमवार को सोशल डिस्टेसिंग बनाते हुए तमाम पत्रकारो के सामने खालिद रहमान से अभ्द्रता करने वाले इन्स्पेक्टर वीरपाल सिंह को सामने खड़ा कर माफी मांगने को कहा तो खालिद रहमान ने कहा कि आप सम्मानित है आप माफी मांग कर मुझे शर्मिन्दा न करे आप माफी नही बल्कि गलती माने । एसीपी बाज़ार खाला अनिल कुमार यादव ने खालिद रहमान से वापस लिया पास भी उन्हे वापस लौटा दिया। आपको बता दे कि इसी महीने की 16 तारीख को ठाकुरगंज के बालागंज चैराहे के पास उपनिरीक्षक एसपी सिंह और इन्स्पेक्टर वीरपाल सिंह ने कवरेज के दौरान अभद्रता की थी इस प्रकरण मे न्यूज एजेन्सी यूनाईटेड न्यूज़ सर्विस के प्रबन्धक द्वारा पुलिस कमिश्नर को पत्र लिख कर उपनिरीक्षक और निरीक्षक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई थी । कार्यवाही न होने पर पीड़ित पत्रकार द्वारा प्रमुख सचिव गृह को पत्र भेज कर कार्यवाही की मांग की गई थी । वरिष्ठ पत्रकार खालिद रहमान से हुई अभ्रदता के मामले मे कई पत्रकार संगठन भी खुल कर खालिद रहमान के समर्थन मे सामने आए थे घटना के बाद वरिष्ठ पत्रकारो ने भी इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए नाराज़गी जताई तो पुलिस के अधिकारियो ने इस गम्भीर प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए इस मामले मे हस्तक्षेप कर पत्रकार खालिद रहमान के खोए हुए सम्मान को वापस दिलाने के लिए अहम भूमिका निभाई। सोमवार को एसीपी बाज़ार खाला के कार्यालय मे निरीक्षक वीर पाल सिंह ने आकर अपनी गलती मानी लेकिन खालिद रहमान से बदसुलूकी करने वाले उपनिरीक्षक एसपी सिंह वहंा उपस्थित नही थे एसीपी चाौक का कहना था कि एसपी सिंह दबिश के सम्बन्ध मे गैर जनपद गए हुए है। सोमवार की दोपहर एसीपी बाज़ार खाला के कार्यालय मे शहर के तमाम पत्रकारो की मौजूदगी मे खालिद रहमान को उनका पास वास करते हुए एसीपी बाज़ार खाला और एसीपी चाौक ने पत्रकारो को आश्वस्त करते हुए कहा कि पत्रकारो को समाचार संकलन मे कोई कठनाई नही होगी । यूनाईटेड पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष कायम रज़ा राहिल एंव वरिष्ठ महामंत्री ज़की ज़की हुसैन भारतीय ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि पत्रकार जिस तरह से कारेोना वायरस के खतरे के बीच अपनी जान को जोखिम मे डाल कर अपना फर्ज अदा कर रहे है वो भी तारीफ के लायक है सरकार को चाहिए कि सरकार पत्रकारो की सुरक्षा के लिए बेहतर प्रबन्ध करे और पत्रकारो को भी कोरोना वारियर्स घोषित करे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up