रविवार की दोपहर वज़ीरगंज थाना क्षेत्र मे शहीद स्मारक के पास मरीज़ को लेकर जा रही एक एम्बुलेन्स अनियन्त्रित होकर डिवाईडर से टकरा गई । एम्बुलेन्स की गति ज़्यादा होने की वजह से एम्बुलेन्स बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई और एम्बुलेन्स चला रहा चालक बुरी तरह से घायल हो गया। चालक के अलावा एम्बुलेन्स के पीछे मौजूद महिला मरीज़ और एक अन्य व्यक्ति को भी चोटे आई है। हादसे के समय उधर से गुज़र रहे दो पत्रकार परवेज़ जैदी और अमान अन्सारी ने डियूटी से पहले घायलो की मदद को तरजीह देते हुए सबसे पहले स्थानीय पुलिस को सूचना दी । पुलिस के आने से पहले इन पत्रकारो ने वहंा से गुज़र रही दूसरी एम्बुलेन्स को रूकवा कर महिला मरीज़ को अस्पताल भेजा । मौके पर पहुॅची पुलिस ने घायल एम्बुलेन्स चालक को भी अस्पताल पहुॅचाया। मीडिया सेल इन्चार्ज ने बताया कि हादसे का शिकार हुइ एम्बुलेन्स केके अस्पताल की यूपी 32 एलएन 9967 का चालक संजीव सिंह कमान्ड अस्पताल से महिला मरीज को लेकर केके अस्पताल जा रहा था गाड़ी रास्ते मे अनियन्त्रित हुई और डिवाईडर से टकरा गई जिससे चालक संजीव सिंह को गम्भीर चोटे आई है। हादसे मे चालक को तो गम्भीर चोटे आई ही साथ मरीज़ और एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है । एम्बुलेन्स की गति ज़्यादा होने की वजह से एम्बुलेन्स का आगे का भाग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
