डीसीपी ने कहा अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही
स्थानीय पार्षद ने सम्भाला लोगो को जागरूक करने का मोर्चा
लखनऊ। लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रो मे ठहरे 23 बंगलादेशी नागरिको को पुलिस ने शनिवार की देर रात पुराने लखनऊ मे मौलाना कल्बे आबिद वार्ड के कशमीरी मोहल्ला के पास नगर निगम के एक स्कूल को अस्थाई जेल बना कर उन्हे सुरक्षित कर दिया है। शनिवार की रात इन बंगला देशियो को यहा लाने से पहले पूरे स्कूल को सेनेटाईज़ कराया गया नगर निगम के कर्मचारियो द्वारा स्कूल के आसपास के इलाके मे चूने का छिड़काव किया गया रात करीब 11 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच इन सभी बंगलादेशी नागरिको को स्कूल की इमारत के अन्दर रख दिया गया। स्कूल के बाहर नगर निगम के जनता शौचालय को भी लाकर इन बंगला देशियो के लिए खड़ा कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि स्कूल मे सुरक्षित किए गए 23 बंगलादेशी नागरिको मे 19 पुरूष और 4 महिलाए है इन 23 बंगला देशियो को अमीनाबाद काकोरी और कैसरबाग क्षेत्रो से लाकर यहंा रख्खा गया है। डीसीपी पश्चिम सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि कशमीरी मोहल्ला स्थित म्युनिस्पिल गलर्स इन्टर कालेज मे रख्खे गए सभी 23 बंगलादेशी नागरिको के पास वैध वीज़ा पासपोर्ट है उन्होने बताया कि ये सभी पूरी तरह से स्वथ्य है क्यूकि अभी उड़ाने बन्द है इस लिए इन सभी बंगलादेशी नागरिको को यहंा इस स्कूल में अस्थाई जेल मे रख्खा गया है लाक डाउन समाप्त होने के बाद जैसे ही उड़ाने शुरू होगी वैसे ही सभी को इनके देश भेज दिया जाएगा उन्होने कहा कि इन बंगलादेशी नागरिको को लेकर यदि कोई अफवाह फैलाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी उन्होने कहा कि समाज मे रहने का सभी को हक़ है इस लिए इन सभी बंगलादेशी नागरिको को अस्थाई जेल मे सुरक्षित रख्खा गया है । म्युनिस्पिल गल्र्स इन्टर कालेज को शनिवार की रात बंगलादेशी नागरिको के लिए बनाई गई अस्थाई जेल की खबर के बाद स्थानीय नागरिको मे ये अफवाह फैल रही थी कि यहंा इस घनी बस्ती मे कोरोना वायरस के मरीज़ो को रख्खा गया है इस अफवाह के बाद स्थानीय पार्षद तनवीर हुसैन ने पूरी खबर को तस्दीक करने के बाद म्युनिस्पिल गल्र्स इन्टर कालेज के आस-पास रहने वाले लोगो को जागरूक करते हुए उनके दिलो दिमाग मे भरे डर को निकालने के लिए घर घर जा जाकर ये बताया कि स्कूल मे रख्खे गए सभी बंगलादेशी परदेसी होने की वजह से यहा रख्खे गए है और इन सभी 23 परदेसियो मे कोरोना वायरस के कोई लक्षण नही है । पार्षद तनवीर हुसैन गुडडू ने स्थानीय लोगो को जागरूक करने का काम रविवार को भी जारी रख्खा। इन्स्पेक्टर सआदतगंज महेश पाल सिंह ने बताया कि म्युनिस्पिल गल्र्स इन्टर कालेज मे रख्खे गए सभी 23 बंगला देशियो के खाने का पूरा इन्तिज़ाम कर दिया गया है इन सभी के लिए कम्युनिटी किचन मे पकाया गया भोजन दिन मे दो बार पहुॅचाने की व्यवस्था को सुनिश्चित कर दी गई है उन्होने बताया कि स्कूल के आसपास सुरक्षा के भी पुख्ता इन्तिज़ाम किए गए है। उन्होने लोगो से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर कतई ध्यान न दे।