एक दिन में कोरोना के 31 नए केस, कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 75 हुई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को 31 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही लखनऊ में संक्रमित मरीजों की संख्या 75 पहुंच गई है। मंगलवार तक यहां 44 संक्रमित मरीज थे। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के आइसोलेशन वार्ड प्रभारी डॉ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को 806 संदिग्धों की जांच हुई जिसमें 45 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें से केवल लखनऊ के सदर इलाके से लिए गए नमूनों में 31, आगरा के 13 और सीतापुर से 1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि बुधवार शाम तक लखनऊ के 200 और नमूनों की जांच रिपोर्ट आनी है। इससे स्वास्थ्य विभाग ने अंदेशा जाहिर किया है कि अभी और मरीजों की संख्या पॉजिटिव आ सकती हैं। स्वास्थ्य विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि राजधानी में कम्युनिटी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिला प्रशासन को आगाह भी किया है। उत्तर प्रदेश में बुधवार को 45 नए केस सामने आने का बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या 705 पहुंच गई है। अभी तक राज्य में 49 लोग ठीक भी हो चुके हैं। जबकि 11 लोगों की मौत हो चुकी है। आगरा के 4, बस्ती 1, वाराणसी 1, मुरादाबाद 1, कानपुर 1, मेरठ 1, बुलंदशहर 1 और संभल में 1 मौत।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up