लखनऊ। लखनऊ के 8 ब्लाकों मे लगभग 700 सफाई पंचायतों मे सफाई कर्मचारी तैनात इनपर गांव की सफाई वयवस्था का दायित्व है प्रदेश मे फैली महामारी पर इनका कार्य अधिक होने पर कोविड-19 मे क्षेत्रों में सफाई कार्य को साफ सुथरा किये जाने गांव को सेनीटाइज करना क्वारंटीन सेन्टरों की सफाई करना जिम्मेदारी है जिस सफाई कर्मचारियों का हौसला बढाने के लिए ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री ने श्रीवास्तव ने आज मोहनलालगंज गंज में रायमान खेड़ा मे बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर मूर्ती पर पुष्पांजलि अर्पित किया तत्पश्चात रायभानखेडा खेडा के सफाई कर्मचारी अनूप कुमार ,खुजेहटा सफाईकर्मी वीरेंद्र कुमार, हुलासखेडा के सफाई कर्मचारी राकेश धानुक,देवती के सफाई कर्मचारी,महेश कुमार ,डेहवा ग्राम पंचायत के सफाई कर्मचारी प्रदीप कुमार सिसेंडी सफाई कर्मचारी शिवकुमार, उत्तर गांव के सफाई कर्मचारी अमर सिंह ,के साथ तमोरिया पंचायत के सफाई कर्मचारी संत प्रताप को माला पहनाकर हौसला बढाया सफाई कर्मचारी संत प्रताप को 500 रूपये नगद भी दिया माला पहनकर सफाई कर्मचारियो के चेहरे खाल उठे और संघ को भरोसा दिलाया पूरी जिम्मेदारी से कार्य करेगे प्रदेश महामंत्री रामेन्द्र श्रीवास्तव ने समस्त कर्मचारियों से आह्वान किया कि इस महामारी में अपने दायित्वों का निर्वाहन अपने सुरक्षा को देखते हुए करें।