लाक डाउन की अवधि मे शहर के सभी चाौराहो पर पूरी तरह से मुसतैद पुलिस सड़क से गुज़रने वाले लोगो से कड़ी पूछताछ कर रही है इसी कड़ी मे पूछताछ के दौरान महानगर पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हो गई। महांनगर पुलिस ने फातिमा तिराहे के पास से चेकिंग के दौरान जोशी टोला हसनगंज के रहने वाले अंकुर पाडेण्य तकिया मुन्शीगंज हसनगंज के रहने वाले विलाल को गिरफ्तार कर चोरी की दो मोटर साईकिले बनरामद करने मे कामयाबी हासिल की है। पुलिस के अनुसार वाहन चोरो के पास से विभिन्न कम्पनियो की 6 चाबिंया और चोरी की दो मोटर साईकिले बरामद हुई है। गिरफ्तार किए गए वाहन चोर इन्ही चाबियो से घरो के बाहर खड़ी गाड़ियो के लाक खोल कर चुराते थे। पुलिस अब ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन वाहन चोरो ने चोरी की और कितनी वारदातो को अन्जाम दिया है।
