राजधानी लखनऊ मे लाक डाउन का पालन करा रही पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली है इन्द्रा नगर पुलिस ने खुर्रमनगर रिंग रोड के पास बैरियर के पास चेकिंग पाईन्ट पर खाद्य विभाग द्वारा जारी पास लगी एक लोडर गाड़ी को जब चेक किया तो गाड़ी के अन्दर भारी मात्रा मे मुर्गे का मीट देख कर पुलिस के होश उड़ गए। लोडर गाड़ी मे मौजूद चालक अकील और मोहम्मद अस्जद से जब पास के दुरूपयोग और लाक डाउन के उलंघन के सम्बन्ध मे पूछताछ की गई तो दोनो ने पुलिस को बताया कि गाड़ी के मालिक बीपीएफ ट्रेडर्स खुर्रम नगर के मलिक सईद, बशीर व कफील अहमद है। पुलिस जब खुर्रमनगर बीपीएफ ट्रेडर्स पहुॅची तो वहंा एक डोडर गाड़ी और मिली जिस पर तीन क्विन्टल मुर्गे का मास लदा हुआ था पुलिस ने वहंा से सईद , बशीर, कफील अहमद सुपरवाईज़र निहालुददीन उर्फ निहाल व चालक शाहिद व मास काटने वाले इरशाद रज़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर दो गाड़िया और दोनो गाड़ियो पर लदा 6 क्विन्टल मुर्गे का मास बरामद कर लिया। पुलिस ने इन सभी लोगो को कूटरचित खाद्य रसद विभाग का पास लगाने लाक डाउन का उलंघन करने व महामारी मे संक्रमण फैलाने व प्रतिबन्धित मांस बेच कर मानव जीवन को खतरे मे डाले जाने की धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
