देश मे कोरोना वायरस के आने के बाद प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी मगलवार की सुबह दस बजे तीसरी बार राष्ट्र को सम्बोधित करेगे उन्होने अपने पहले सम्बोधन मे 22 मार्च को पूरे देश मे जनता कफर््यू की घोषणा की थी दूसरे सम्बोधन मे उन्होने 21 दिनो के लाक डाउन का एलान करते हुए लाक डाउन को ही कोरोना वायरस से बचाव का एम मात्र विकल्प बताया था। 24 मार्च की रात 12 बजे से देश मे लाक डाउन लागू हो गया था और लाक डाउन केे सोमवार की रात 12 बजे 20 दिन पूरे हो रहे है। लाक डाउन के 21वें दिन सुबह दस बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार राष्ट्र को सम्बोधित करेगे इससे पहले प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियो के साथ वीडियो कान्फ्रेन्सिंग कर लाक डाउन की समीक्षा की थी। देश मे लाक डाउन की अवधि को बढ़ाया जाएगा या नही ये तो सामवार को प्रधानमंत्री के सम्बोधन से पता चलेगा अन्दाज़ा ये लगाया जारहा है कि प्रधानमंत्री लाक डाउन मे जनता को कुछ राहत दे सकते हैं। अन्दाज़ा लगाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री कुछ ऐसे एलान कर सकते है जिससे देश की जनता को कोरोना वायरस के खतरे से दूर भी रख्खा जा सके और कुछ रोज़गार भी खुल सके।
