केंद्र सरकार लॉकडाउन बढ़ाती है तो बसपा इसका स्वागत करेगी: मायावती

केंद्र सरकार लॉकडाउन बढ़ाती है तो बसपा इसका स्वागत करेगी: मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को कहा कि यदि सरकार लॉकडाउन आगे बढ़ाने का कोई फैसला लेती है तो उनकी पार्टी इसका स्वागत करेगी। मायवती ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा, “कोरोना वायरस के घातक प्रकोप की वजह से देश में जारी 21 दिन के लॉकडाउन की हर स्तर पर गहन समीक्षा करके एवं व्यापक जनहित का भी पूरा-पूरा ध्यान रखकर यदि केन्द्र सरकार इसे और आगे बढ़ाने का कोई फैसला लेती है तो बसपा इसका स्वागत करेगी। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, श्श्लेकिन केन्द्र एवं राज्य सरकारों से भी अपील है कि वे इस राष्ट्रीय संकट की घड़ी में जाति, धर्म तथा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर तथा कोई भी फैसला लेते समय गरीबों, कमजोर तबकों, मजदूरों व किसानों आदि के हितों एवं इनकी मदद का जरूर ध्यान रखें।” मायावती ने एक और ट्वीट में कहा, साथ ही, कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझने वाले सभी डॉक्टरों, नर्सों, सफाई एवं पुलिसकर्मियों तथा अप्रत्यक्ष तौर पर ऐसी देश सेवा में लगे सभी लोगों के हर प्रकार के बचाव एवं पारिवारिक सुरक्षा आदि के लिए भी केन्द्र और राज्य सरकारों को काफी तत्परता दिखानी चाहिये ताकि इनकी हौसला अफजाई होती रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up