लाक डांउन के 18 दिन पूरे

लाक डांउन के 18 दिन पूरे

लखनऊ में सील इलाको मे होम डिलिवरी जारी लेकिन कुछ जगहो से मिली शिकायते


लगातार हो रहा है सेनेटाईज का काम पुलिस कर रही है लोगो को जागरूक


लखनऊ।  कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू किए गए लाक डाउन का आज 18वां दिन था । पूरे देश मे पिछले 18 दिनो से लोग अपने अपने घरो मे रह कर कोरोना वायरस से लड़ रहे है बावजूद इसके देश मे कोरोना वायरस के नए मामले रोज़ प्रकाश मे आ रहे है। कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट मे देश मे अब तक 7 हज़ार से ज़्यादा लोग आ चुके है पूरे देश मे कोरोना वायरस की वजह से दौ सौ से ज़्यादा लोगो की मौत हो चुकी है। पूरी दुनिया मे दहशत का पर्याय बना कोरोना वायरस हिन्दुस्तान मे और ज़्यादा अपने पैर न पसार सके इसके लिए लाक डाउन के 15वे दिन देश के कई ऐसे मोहल्लो को सील कर उन्हे पूरी तरह से सेनेटाईज़ कराया गया जहंा से कोरोना के मरीज़ मिले थे। लाक डाउन के 15वे दिन उत्तर प्रदेश के 15 ज़िलो के 114 ऐसे हाट स्पाट सील किए गए थे जहंा से कोरोना वायरस के मरीज़ मिले थे। लखनऊ मे सील किए गए सभी 12 मोहल्लो मे ज़िला प्रशासन ने वैसे तो लोगो की ज़रूरत का सामान उन तक पहुॅचाने के लिए दुकानदारो के नाम और नम्बरो की सूची उन दुकानदारो के मोबाईल नम्बरो के साथ सार्वजनिक कर दी थी जिन दुकानदारो को सील किए गए इलाको मे मोबाईल से सामान का आर्डर लेकर अपने डीलिवरी मैनो के द्वारा उनके घरो तक पहुॅचाना था हालाकि ये काम चल भी रहा है लेकिन सील किए गए तालकटोरा के पीर बक्का मोहल्ले मे रहने वाले लोगो का कहना है कि यहां सील एरिया मे अपने घरो के अन्दर कैद सभी लोगो तक ज़रूरत का सभी सामान नही पहुॅच रहा है। पीर बक्का के रहने वाले इरशान अहमद ने फोन पर बताया कि कुछ सामान तो लोगो को मिल रहा है लेकिन रोज़ खरीदी जाने वाली सब्ज़ी और दूध के लिए यहां के लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उन्होने बताया कि आज सब्ज़ी वाले को जब काल की गई तो उसने बताया कि आज उसकी डियूटी नख्खास क्षेत्र मे है इस लिए वो नही आ सकेगा उन्होने बताया कि प्रशासन अगर सील किए गए एरिये के बाहर चारो तरफ सब्ज़ी दूघ के विक्रेताओ को आने की छूट देदे तो सील किए गए मोहल्ले मे रहने वाले लोग एक एक कर मोहल्ले के बाहर जाकर ज़रूरत का सामान खरीद सकते है। हालाकि लखनऊ के सभी सील किए गए क्षेत्रो मे प्रशासन लोगो की ज़रूरत का सभी सामान आसानी से पहुॅचने का दावा कर रहा है। कुछ इसी तरह की शिकायत चाौक थाना क्षेत्र के हाता संगी बेग मोहल्ले से भी मिली है सील किए गए इस घने इलाके मे करीब 25 हज़ार की आबादी है मोहल्ला सील किए जाने के बाद सभी लोग अपने अपने घरो मे कैद हो गए है इस लिए कुछ घरो तक दूध और सब्ज़ी नही पहुॅचने की बात भी सामने आई है हालाकि इन्स्पेक्टर चाौक विश्वजीत सिंह का कहना है कि सील किए गए मोहल्ले की निगरानी तो पुलिस कर ही रही है साथ स्थानीय पार्षद भी यहां घरो मे ज़रूरत का सामान होम डीलिवरी कराने मे पूरा सहयोग कर रहे है। लाक डाउन के 18वें दिन वैसे तो पूरे भारत की सड़को पर सन्नाटा पसरा रहा लेकिन अगर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करे तो यहां पुलिस ने पूरे शहर मे सख्ती के साथ लाक डान का पालन कराया है।

पुलिस को गिफ्ट मे मिले 10 हज़ार मास्क


लखनऊ शहर मे 24 घण्टे डियूटी करके लाक डाउन का पालन करा रहे पुलिस कर्मियो को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए वैसे तो सरकार ने उन्हे सेनेटाईज़र मास्क और पीपीई किट भी दिए जाने का एलान किया है लेकिन लखनऊ मे तैनात पुलिस कर्मियो की सुरक्षा के लिए आन लान सामान डिलिवरी कराने वाली कम्पनी डीलिवरी प्राईवेट लिमिटेड की तरफ से 10 हज़ार मास्क गिफ्ट के तौर पर दिए गए है। 10 हज़ार मास्क शहर मे डियूटी कर रहे पुलिस कर्मियो को पितरीत किए जाएंगे । पुलिस कर्मियो की सुरक्षा के लिए 10 हज़ार मास्क देने वाली कम्पनी डीलिवरी प्राईवेट लिमिटेड का पुलिस कमिश्नर ने आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up