लखनऊ। समाप्ति की ओर बढ़ता लाॅकडाउन और सख्त होता जा रहा है। सरकार और प्रशासन के आदेश पर उत्तर प्रदेश पुलिस लाॅकडाउन का पूर्णतः पालने कराने में जुट गयी है। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने यह आदेश दिया है। लेकिन इस सख्ती से गुलाला और बैकुंठ धाम में काम करने वाले कर्मचारी भी परेशान हैं। जिसका असर अपने स्वजनों को लेकर घाट पहुंचने वाले गमगीन परिवारों पर भी पड़ रहा है। सख्ती के चलते लकड़ी की आमद भी कम हो गयी है। साथ ही किसी तरह का पास न होने के कारण हर रोज कर्मचारियों को पुलिस की सख्ती से भी दो-चार होना पड़ रहा है। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए यहां शवों को जलाने वाले कर्मचारियों ने बताया कि न ही श्मशान घाट और न ही नगर निगम की तरफ से उन्हें कोई पास दिया गया है। इसलिए हर रोज आते और जाते समय पुलिस रोकती है। हर कहीं पुलिस लगी है, इसलिए आने में परेशानी होती है। घाट पर बाॅडी लेकर पहुंचने वाले लोगों को भी घण्टों इंतजार करना पड़ता है। कर्मचारियों ने महापौर संयुक्ता भाटिया से पास जारी करने की अपील की है।