लखनऊ शराब विक्रेता वेलफेयर एसोशिएशन ने की बंद दुकानों की सुरक्षा की माॅग

लखनऊ। लाॅकडाउन के चलते बंद पड़ी शराब की दुकानों में बढ़ रही चोरी की घटनाओं के चलते शराब कारोबारियों ने जिला प्रशासन और आबकारी विभाग से सुरक्षा की गुहार लगायी है। लाॅकडाउन के चलते एक तरफ शराब की दुकानें बंद है वही दिनों दिन शराब की दुकानों में बढ़ती जा रही चोरी की घटनाओं से शराब विके्रताओं को दोहरी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। शराब विक्रेता वेलफेयर एसोशियेशन के अध्यक्ष कन्हैया लाल मौर्या के अनुसार इस शराब बंदी से जहाॅ करोड़ों रूपयों का नुकसान हो रहा है। वही चोरी की घटनायों से दुकानदारों पर दोहरी मार पड़ रही है। उन्होने बताया कि लखनऊ में ही एक दर्जन से अधिक बंद शराब की दुकानों में चोरियां हो चुकी है। इसके अलावा प्रदेश में कन्नौज, चन्दौसी, लखीमपुर, वाराणसी कानपुर, मेरठ, अम्बेदकरनगर आदि जिलों में अनेक स्थानों पर चोरियां हो चुकी है। उन्होनें एसोशियेशन के अनेक पदाधिकारियों व सदस्यों शिव कुमार, नीरज जायसवाल, संजय जायसवाल,मोहन श्रीवास्तव, देवेश जायसवाल, रामशंकर मिश्रा सहित जिला प्रशासन और आबकारी विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुये बंद पड़ी शराब की दुकानों की सुरक्षा के साथ चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की माॅग की है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up