सख्त रहा लाक डाउन का 16वां दिन सील क्षेत्रो की हुई लगातार निगरानी

सख्त रहा लाक डाउन का 16वां दिन सील क्षेत्रो की हुई लगातार निगरानी

लाउड स्पीकर से लोगो को आश्वस्त करते रहे पुलिस के अधिकारी

सड़के रही पूरी तरह से सूनी नही खुली दुकाने

लखनऊ।  कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश मे लागू किए गए लाक डाउन का आज 16 दिन बीत गया। पहले के मुकाबले आज लखनऊ शहर की सड़के पूरी तरह से सूनसान रही । 25 मार्च से लागू हुए लाक डाउन के 15 दिन पूरे होने पर 8 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के 15 ज़िलो के 114 हाट स्पाटो को पूरी तरह से सील कर दिया गया था। सील किए गए मोहल्लो मे पुलिस अफसरो की मौजूदगी मे लगातार सेनेटाईज़ेशन का काम जारी है। लखनऊ के जिन 12 हाट स्पाटो को सील किया गया है उन इलाको मे आज सौ प्रतिशत लाक डाउन रहा सील किए गए क्षेत्रो मे न तो दूध विक्रेता नज़र आया न सब्ज़ी विक्रेता नज़र आया और न ही कोई दवा की दुकान ही खुली यहां तक कि राशन की सभी दुकानो को इन क्षेत्रो मे पूरी तरह से बन्द रखने के कड़े आदेश दिए गए थे । सील किए गए इलाको मे रहने वालो को ज़रूरत की किसी भी वस्तु के लिए परेशान न होना पड़े इसके लिए प्रशासन ने इन मोहल्लो मे ज़रूरी सामानो की आपूर्ति के लिए आन लाईन की व्यवस्था की है। लखनऊ मे जिन इलाको को पूरी तरह से सील किया गया है वहंा तो दिन भर कोई व्यक्ति घर से बाहर नही निकला इसके अलावा आज 16वे दिन पूरे शहर मे लाक डाउन का असर कुछ ज़्यादा ही नज़र आया। लाक डाउन के बाद पूरे शहर मे जगह जगह लगने वाली सब्ज़ी की दुकाने आज पूरी तरह से गायब थी सड़क के किनारे लगने वाले फलो के ठेले भी लाक डाउन के 16वे दिन कही भी नज़र नही आए शहर की अधिक्तर दवा की दुकाने भी आज बन्द ही रही शहर मे राशन की दुकाने भी पहले की तरह नही खुली कही कही इक्का दुक्का दुकाने ही खुली नजर आई। लाक डाउन के 16 दिन पुलिस ने शहर के चैराहो पर नाका बन्दी कर सड़क से गुज़रने वाले लोगो से सख्ती से पूछताछ की। रोज़ की भांति गुरूवार को पुराने लखनऊ की उन बस्तियो मे भी सन्नाटा पसरा देखा गया जहंा से लगातार लाक डाउन के उलंघन की खबरे मिल रही थी। कोरोना वायरस से लोगो को बचाने के लिए लागू किए गए लाक डाउन का सबसे ज़्यादा असर शहर लखनऊ मे 16वें दिन नज़र आया । गुरूवार को प्रदेश के 15 ज़िलो के हाट स्पाट सील किए जाने के बाद पुलिस ने पूरे ज़िले मे सख्ती बढ़ा दी है। सील किए गए इलाको मे और इन इलाको के आसपास पुलिस अफसर लाउड स्पीकर के द्वारा लगातार लोगो को ज़रूरी सामान उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त करते रहे और लोगो से घरो से बाहर न निकलने की अपीले करते रहे। इस दौरान लखनऊ मे सील किए गए इलाको मे ज्वाईन्ट पुलिस कमिश्नर ने खुद पहुॅच कर हालात का जाएज़ा लिया। बुद्धवार की रात से पूरी तरह से सील किए गए क्षेत्रो मे रहने वाले लोगो को वैसे तो घरो मे कैद रहने की परेशानी उठानी पड़ी लेकिन फिलहाल इन क्षेत्रो मे ज़रूरी सामानो के लिए किसी के परेशान होने का कोई समाचार नही मिला है।

पीपीई ड्रेस से लैस होगें सील क्षेत्रो की सुरक्षा मे तैनात पुलिस कर्मी

कोनोना वायरस से संक्रमित क्षेत्रो को सील किए जाने के बाद इन क्षेत्रो मे अपनी जान को जोखिम मे डाल कर जनता की सुरक्षा करने वाले पुलिस कर्मियो की सुरक्षा के भी पुख्ता इन्तिजाम किए गए है। प्रदेेश के डीजीपी हितेश चन्द अवस्थी ने बताया कि इन क्षेत्रो मे डियूटी करने वाले पुलिस कर्मियो की सुरक्षा के पूरे इन्तिज़ाम किए गए है सील किए गए क्षेत्रो मे डियूटी करने वाले पुलिस कर्मियो को मास्क और ग्लब्स दिए गए है कोरोना वायरस से संक्रमित क्षेत्रो मे फ्रन्ट लाईन आपरेशन मे लगे पुलिस कर्मियो को पीपीई किट भी उपलब्ध कराई जा रही है उन्होने कहा है कि प्रदेश के 15 ज़िलो के सभी हाट स्पाटो पर तैनात किए गए पुलिस कर्मियो की सुरक्षा का पूरा ख्याल रख्खा जाएगा ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up