लखनऊ। लखनऊ के सांसद भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र में लगातार जरूरतमंदो को भोजन सामग्री किट एवं भोजन वितरण जारी है। महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि आज भी कार्यकर्ताओं के माध्यम से भोजन सामग्री और भोजन वितरित किया गया। पूर्व विधानसभा में विवेकानंद पुरी वार्ड के बड़ा चांदगंज, पुराना महानगर, लोहिया नगर वार्ड की बाल्मीकि बस्ती, विकासनगर के सेक्टर -2, सेक्टर -6 तथा मध्य विधानसभा में हजरतगंज रामतीर्थ वार्ड के रामकृष्ण लेन, राजा राममोहन राय वार्ड की बालू अड्डा मलिन बस्ती, मालवीय नगर वार्ड के चिताखेड़ा, बशीरतगंज वार्ड, मौलवी गंज वार्ड की बस्तियों में जरूरतमंदों को भोजन सामग्री वितरित की गई। इसके अतिरिक्त पश्चिम विधानसभा में हैदरगंज द्वितीय वार्ड के बुद्धेश्वर, आदर्श विहार, कल्बे आबिद प्रथम वार्ड के रुस्तम नगर, हैदरगंज तृतीय वार्ड के पारा मलिन बस्ती एवं कैंट विधानसभा में लाल कुआं वार्ड के हाता मातादीन, कैनाल मलिन बस्ती अंबेडकर नगर वार्ड द्वितीय की बस्तियों में तथा उत्तर विधानसभा में जानकीपुरम वार्ड के सेक्टर-आई, सेक्टर-जी, नवीन गल्ला मंडी के सामने मलिन बस्ती में जरूरतमंदों को भोजन एवं भोजन सामग्री उपलब्ध कराई गई।