आत्महत्या के इरादे से झील मे कूदे बड़े भाई को बचाने के लिए कूदा था छोटा भाई
अविनाश यादव, तेज कुमार यादव फाईल फोटो
लखनऊ। , चिन्हट थाना क्षेत्र मे स्थित कठौता झील की गहरे पानी मे डूबने से आज दो सगे भाईयो की मौत हो गई । एक भाई अपनी पत्नी से हुए झगड़े के बाद आत्महत्या करने के लिए झील मे कूदा तो दूसरा भाई अपने भाई की जान बचाने के लिए झील मे कूदा था । दोनो भाई झील के गहरे पानी मे समा गए । दो भाईयो के झील मे कूदने की सूचना से पूरे क्षेत्र मे हड़कम्प मच गया । सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुॅची और गोता खोरो को झील मे उतरवा कर दोनो भाईयो की तलाश शुरू करवाई करीब डेढ़ घण्टे की मशक्कत के बाद गोताखोरो ने झील मे कूदे दोनो भाईयो के शवो को झील से बाहर निकाल लिया । पुलिस ने दोनो शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक घर मे एक दिन मे दो सगे भाईयो की मौत से पूरे घर मे मातम छा गया।
जानकारी के अनुसार चिन्हट के विराज खण्ड मे अपने परिवार के साथ रहने वाले 26 वर्षीय अनिवाश यादव गोमती नगर मे कपड़े की दुकान पर नौकरी कारता था उसका विवाह 2015 मे नीलम यादव के साथ हुआ था। अविनाश का पिछले कई दिनो से अपनी पत्नी के साथ घरेलू झगड़ा हो रहा था सोमवार की सुबह भी पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ तो अविनाश अपने घर से कठौता झील मे कूद कर जान देने के बात कह कर निकल गया। अविनाश के पीछे उसका छोटा भाई 24 वर्षीय तेज कुमार यादव भी निकला इससे पहले कि तेज कुमार अपने भाई को झील मे कूद ने से रोक पाता अविनाश ने झील मे छलांग लगा दी भाई को पानी मे डूबता देख कर तेज कुमार यादव ने भी झील मे छलांग लगा दी । अविनाश गहरे पानी मे समा गया और तेज कुमार उसको बचाने की जददो जेहद मे डूब गया दोनो भाई झील के गहरे पानी मे डबू गए । दो भाईयो के झील मे डूबने की सूचना के बाद पूरे इलाके मे कोहराम मच गया सूचना चिन्हट पुलिस को दी गई तो इन्स्पेक्टर चिन्हट क्षितिज कुमार तिवारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुॅचे और गोताखोरो को बुला कर झील मे डूबे दोनो भाईयो की तलाश शुरू करवाई करीब डेढ़ घंण्टे की मशक्कत के बाद गोताखोरो ने झील मे डूबे दोनो भाईयो के शवो को गहरे पानी से बाहर निकाला। झील मे डूबे अविनाश और तेज कुमार के चार भाई और है। एक ही दिन मे एक ही घर मे दो सगे भाईयो की हुई मौत के बाद पूरे इलाके मे कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनो शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भाई को बचाने के प्रयस मे झील मे डूब कर मौत की नींद सोया तेज कुमार यादव पेशे से चालक था।