बॉलीवुड की वेटर्न एक्ट्रेस जीनत अमान ने मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में एक बिजनेसमैन के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है। मामले को अब क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि जीनत ने एक महीने पहले भी इसी कारोबारी पर उनका पीछा करने और उन्हें धमकाने के आरोप लगाया था। कारोबारी को उस समय मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया था और उसके खिलाफ स्टॉकिंग और धमकी देने का केस भी दर्ज किया था।
पुलिस में दी गई शिकायत के मुताबिक, मुंबई का बिजनेसमैन सरफराज उर्फ अमन खन्ना (38) जीनत अमान का कई दिनों से पीछा कर रहा था। आरोपी जीनत के व्हाट्सऐप पर अश्लील मैसेज भी भेज रहा था। उस पर एक्ट्रेस के घर में घुसकर बदतमीजी करने और सिक्योरिटी गार्ड को पीटने का भी आरोप है।