लखनऊ। दिल्ली से आया युवक कोरोना पॉजिटिव निकला। शनिवार को दोपहर जांच रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। युवक को आनन-फानन सिरौलीगौसपुर सीएचसी से एल-वन हॉस्पिटल बनाए गए सीएचसी सतरिख में भर्ती कराया गया। सिरौलीगौसपुर के एक गांव का निवासी युवक करीब 15 वर्षों से दिल्ली के ही शाहीन बाग इलाके में किराए का मकान लेकर बिजली के काम की छोटी मोटी ठेकेदारी करता था। वह करीब 14 दिन पहले अपने गांव आया था। 2 अप्रैल को जिला प्रशासन को निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात में जाने वाले लोगों की सूची दिल्ली प्रशासन द्वारा सौंपी गई। इसमें इस युवक का भी नाम शामिल था। 2 अप्रैल की शाम को पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक के घर पहुंची और उसे क्वारंटीन करने के लिए सीएचसी सिरौलीगौसपुर ले आई थी। युवक का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। शनिवार को किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ से रिपोर्ट आई जिसमें सैंपल पॉजिटिव बताया गया। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ रमेश चंद्र ने भी की है। डॉक्टर चंद्र ने बताया कि युवक को सीएचसी सिरौलीगौसपुर से लेवल वन हॉस्पिटल बनाए गए सीएचसी सतरिख के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। साथ ही सीएचसी सिरौलीगौसपुर को आइसोलेट किया जा रहा है। युवक के परिजनों को भी क्वारंटीन किया जा रहा है।
You are Here
- Home
- दिल्ली तब्लीगी जमात से आया युवक कोरोना पॉजिटिव निकला