पुराने लखनऊ से मिल रही है लाक डाउन के उलंघन की चिन्ता जनक खबरे
लखनऊ। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू किए गए लाक डाउन के 11वें दिन लखनऊ मे पुलिस की सख्ती देखने को मिली। लाक डाउन का पालन कराने और सामाजिक दूरी को बनाने के लिए भी पुलिस ने सख्त दिशा निर्देश दिए है। लोग एक दूरे से एक मीटर की दूरी पर रहे इसके लिए मोटर साईकिल पर सिर्फ एक व्यक्ति और चार पहिया वाहन पर चालक के अलावा एक व्यक्ति को बैठने की इज़ाज़त दी गई है। लेकिन सामाजिक दूरी बनाए जाने के लिए लागू किए गए इस नए नियम से अन्जान तमाम लोगों का आज पुलिस ने चालान कर उन्हे दोबारा ऐसी गलती न करने की हिदायत दी। लाक डाउन का असर नए लखनऊ मे तो पूरी तरह से नज़र आ रहा है लेकिन पुराने लखनऊ के मोहल्लो से आज भी लाक डाउन के उलंघन की जो चिन्ता जनक तस्वीरे मिली है उसे देख कर ये कहना गलत नही होगा कि लोग शायद अभी भी कोरोना वायरस की गम्भीरता को समझ नही पा रहे है। ऐसे नासमझा लोगो को घरो के अन्दर रहने के लिए पुलिस पहले दिन से अपील पर अपील जारी कर रही है लेकिन कुछ लोगो पर पुलिस की अपील का शायद असर ही नही हो रहा है। लखनऊ के कई क्षेत्रो को पूरी तरह से सील किया जा चुका है सील किए गए क्षेत्रो की गलियो मे पुलिस पूरी मुसतैदी के साथ लगातार गश्त कर रही है।
पुराने लखनऊ की बस्तियो मे सख्ती से लाक डाउन का पालन कराने के लिए एडीसीपी विकास चन्द्र त्रिपाठी एसीपी चाौक दुर्गा प्रसाद तिवारी एसीपी बाज़ार खाला अनिल कुमार यादव एसीपी कैसरबाग आईपी सिंह पूरी मुसतैदी के साथ लगातार लाक डाउन पर नज़र रखते हुए है अपने अपने क्षेत्रो मे मुस्तैद है। एसीपी बाज़ार खाला अनिल कुमार यादव आज ऐशबाग मे सड़क पर खुद वहंा से गुज़रने वाले वाहनो की चेकिंग करते रहे वाहनो से गुज़र रहे लोगो से उन्होने घर से बाहर निकलने का कारण पूछा कई लोगो के जवाब से वो संतुष्ट नही हुए तो उन्होने उन वाहनो का चालान कर दोबारा अनावश्यक घर से बाहर न निकलने की हिदायत भी दी । एसीपी बाज़ार खाला अनिल कुमार यादव ने अपने क्षेत्र के लोगो से अपील की है कि जब तक लाक डाउन है तब तक अति आवश्यक कार्य को छोड़ कर अपने घरो से न निकले उन्होने कहा कि आप अपने घर मे रह कर कोरोना वायरस से लड़ाई करे हम आपकी सुरक्षा सुविधा के लिए तत्पर है।