एआरओ ने लिया संज्ञान कहा होगी जाॅच दोषी पाया गया कोटेदार तो करेगे कार्यवाही
लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयास है कि उनके प्रदेश मे बसने वाले 23 करोड़ लोग भूखे न रहने पाए इसके लिए उन्होने लाक डाउन की अवधि मे घर घर राशन पहुॅचाने के लिए कार्य योजना तैयार की है लेकिन लखनऊ मे कुछ ऐसे कोटेदार है जो सरकार की तरफ से गरीबो को मिलने वाले ससते राशन को भी ऐसे हालात मे डकार रहे है जब गरीबो के सामने खाने के एक एक निवाले का महत्व है। मुख्यमंत्री की घर घर राशन पहुॅचाने की योजना पर गृहण लगाने वाले ऐसे ही एक कोटेदार की क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को शिकायत मिली है कि कोटेदार ने उपभोकता के राशन कार्ड पर तो पूरे राशन की इन्ट्री की लेकिन उसे पूरा राशन दिया नही । मुख्यमंत्री की योजना को मुंह चिढ़ाने वाला ये दबंग कोटेदार कोई और नही चाौक क्षेत्र अन्तर्गत कशमीरी मोहल्ला का मसूद परवेज़ है जो गरीब उपभोकताओ को सरकारी सस्ता राशन देने के लिए पहले दो दिनो तक दुकान के चक्कर लगवा रहा है और दौड़ाने के बाद उन्हे यूनिट के अनुसार नही बल्कि अपनी मर्जी से राशन देकर टरका रहा है । कोटेदार की इस करतूत का जब कोई उपभोगता विरोध करता है तो ऊॅची पहुॅच वाला ये कोटेदार उपभोगता को ये धमकी देने से भी बाज़ नही आता कि वो उसका राशन कार्ड कैन्सिल करवा कर उसे दाने दाने के लिए मोहताज़ कर देगा। दबंग कोटेदार मसूद परवेज़ की धांधली का ये नज़ारा शनिवार की सुबह लोगो ने उस समय देखा जब कोटेदार की दुकान पर सरकारी राशन लेने के लिए आए कशमीरी मोहल्ला के रहने वाले मोहम्मद सईद से दुकानदार से झड़प हो रही थी। राशन लेने पहुॅचे सईद का कहना था कि कोटेदार की दुकान पर वो पिछले तीन दिनो से राशन लेने के लिए चक्कर काट रहे है आज उन्हे बामुश्किल तमाम अनाज मिला भी तो वो अनाज देख कर हैरान हो गए उनका कहना था कि कोटेदार ने उनके राशन कार्ड पर पूरे राशन की इन्ट्री की लेकिन तय वज़न से उन्हे पाॅच किलो कम अनाज दिया तो उन्होने कम अनाज देने का कारण पूछा जिस पर कोटेदार ने कहा कि सरकार ने इस बार कम अनाज दिया है उन्होने कहा कि अगर सरकार ने कम अनाज दिया है तो कार्ड पर आपने पूरे अनाज की इन्ट्री क्यूकि इस सवाल पर कोटेदार भड़क गया और उसने मोहम्मद सईद को उसका कार्ड निरस्त कराने की धमकी देकर उन्हे बेइज़्ज़त किया और दुकान से भगा दिया। कोटेदार की इस दबंगई का सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हुआ तो चाौक क्षेत्र के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सतोष सिंह ने कोटेदार के इस गम्भीर कृत का खुद संज्ञान लिया। इस सम्बन्ध मे क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सतोश सिंह का कहना है कि कोटेदार मसूद परवेज़ की शिकायत उन्हे व्हाटसएप के ज़रिए मिली है उन्होने कहा कि वो इस गम्भीर प्रकरण की जाॅच करने के लिए खुद इस कोटेदार की दुकान पर जाएंगे । उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री जी का साफ निर्देश है कि सरकारी सस्ते राशन की दुकान से सभी कार्ड धारको को शत प्रतिशत अनाज दिया जाए ऐसे हालात मे अगर कोई कोटेदार गरीबो को मिलने वाले अनाज को हड़प रहा है तो ये गम्भीर कृत है उन्होने कहा कि जाॅच के बाद अगर कोटेदार दोष्ी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। उन्होने बताया कि इस तरह की शिकायते उन्हे और भी मिली है जिनकी जाॅच जारी है। क्षेत्रीय लोगो का आरोप था कि कोटेदार मसूद परवेज़ इसी तरह से तमाम लोगो को कम राशन देता है लेकिन उस पर कभी कोई कार्यवाही नही होती है। लेकिन ऐसे हालात मे जब कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश मे लाक डाउन की वजह से कारोबार बन्द है गरीब खाने के दाने दाने के लिए परेशान है ऐसे समय मे तो लोग जानवर को भी खाना खिला रहे है लेकिन ये कोटेदार तो ऐसा है कि उपभोगताओ को तय सीमा का राशन भी देने को तैयार नही है । स्थानीय लोगो मे इस दबंग कोटेदार की इस काली करतूत के प्रति ज़बरदस्त रोष देखने को मिला।