योगी ने किया विधवा पेंशन का ऑनलाइन ट्रांसफर, 87 लाख लोग हुए लाभान्वित

योगी ने किया विधवा पेंशन का ऑनलाइन ट्रांसफर, 87 लाख लोग हुए लाभान्वित

लखनऊ। लॉकडाउन के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 87 लाख पेंशन धारकों को बड़ी राहत दी है। योगी ने शुक्रवार को सभी लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन 86,71, 781 रुपये ट्रांस्फर किये हैं। बता दें कि लाभार्थियों में दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, कुष्ठावस्था पेंशन शामिल हैं। इससे लगभग 87 लाख लोग लाभान्वित हुए है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों से बातचीत और राशन मिला कि नहीं के बारे में पूछा। साथ ही उन्होंने अपील की कि लॉकडान का पालन करें। आप के खाते में पैसा जाता रहेगा। उन्होंने प्रदेश की जनता को विश्वास दिलाया कि चिंता न करें सरकार आपके साथ है। कोरोना महामारी के चलते इस समय देश में लॉकडाउन लागू है। सीएम योगी ने कहा कि आपदा की स्थिति से बाहर निकलने के लिए लॉकडाउन को शत-प्रतिशत सफल बनाना ही होगा। सीएम ने कहा कि इसके लिए आवश्यक है कि प्रत्येक नागरिक संयम और संकल्प बनाए रखे। गौरतलब है कि यूपी कोरोना वायरस के 121 मामले आ चुके है। कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अब तक का आंकड़ा जारी उसके मुताबिक, अब तक 121 लोगों की जांच पॉजिटिव आ चुकी है। हालांघ्कि मौत का आंकड़ा राज्य में 2 है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up