इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया ने एडवायजरी जारी की
लखनऊ। इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया फरंगी महल के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली इमाम ईदगाह लखनऊ ने शबे बरात के सिलसिले मूें यह एडवायजरी जारी की है। शबे बरात एक मकद्दस और बरकत वाली रात है। इस अवसर पर खूब इबादतें की जाती हैं। नफली नमाजें पढ़ी जाती हैं, कुरान पाक की तिलावत की जाती है और वजायफ पढ़े जाते हैं, दुआयें माॅगी जाती हैं, सद्का व खैरात का एहतिमाम किया जाता है, कब्रस्तिानों में जाकर अपने मरहूम रिश्तेदारों और अन्य मुसलमानों के लिए मगफिरत की दुआ की जाती है और अगले दिन नफली रोजा रखा जाता है। इस साल यह नूरानी रात 9 अप्रैल 2020 जुमेरात को होगी। आज कल हम सब अन्तर्राष्ट्रीय वबा ‘‘कोरोना वाइरस’’ से ग्रस्त हैं। प्रधानमंत्री की हिदायत पर पूरे देश में ‘‘लाक डाउन’’ है। इस लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान, सरकार और प्रशासन के आदेशों के अनुसार निम्नलिखित आदेशों की पाबंदी हम सब के लिए अनिवार्य है। शबे बरात की इबादतें अपने घरो ही में करें। किसी भी जगह पर भीड़ न लगायें। कब्रस्तिान हरगिज़ न जायें। आतिशबाजी और अन्य फुजूल काम न करें। अगले दिन 10 अप्रैल को रोजा रखें। इफ्तार और सेहरी के समय इस वबा के अंत के लिए विशेष दुआयें करें। शाबान का पूरा महीना फजीलतों का है। इस एिल दिनो में सद्का और खैरात का अधिक से अधिक एहतिमाम करें। शबे बरात के अवसर पर जरूरतमंदो, गरीबों और बीमारों का ख्याल रखें। उनके खाने पीने और अन्य जरूरतों को पूरा करने की हर मुमकिन कोशिश करें। शबे बरात के अवसर पर इस्लामिक सेन्टर के अन्र्तगत ईदगाह लखनऊ में होने वाला जलसा लाक डाउन के कारण निरस्त किया जाता है।
