रेलवे कालोनियों में सेनिटाइजन कार्य कराया जा रहा

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल, कोरोना संक्रमण के द्वारा देश में हुए लॉकडाउन के कारण भारत सरकार द्वारा निर्दिष्ट निर्देशों का यथावत अनुपालन करते हुए निरंतर अपनी उत्कृष्ट सेवाओं हेतु प्रयत्नशील है। मण्डल रेल प्रबन्धक डाॅ0 मोनिका अग्निहोत्री के निर्देश पर वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक प्रगति यादव के अथक प्रयासों से लॉक डाउन में स्थानीय बाजार से क्रय करते हुए भंडार विभाग के कर्मचारियों द्वारा वर्क फ्रॉम होम करने के साथ साथ मण्डल में कोरोना संक्रमण से रोकथाम एवं आवश्यक मेडिकल सामानों की उपलब्धता को सुनिश्चित कराया जा रहा है। भंडार विभाग द्वारा मण्डल के बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय को कोविड-19 से सुरक्षा के लिए लगभग 1000 लीटर सेनिटाइजर, 15000 मास्क, 14000 हाथ के दस्ताने, 10 थर्मल स्क्रीनिंग मशीन व 03 वेंटिलेटर तथा 400 लीटर स्प्रिट उपलब्ध कराया गया है। रेलवे कोचों को आइसोलेशन वार्ड बनाने हेतु 1200 मीटर मच्छरदानी, प्लास्टिक कर्टेन क्लॉथ, डस्टबिन 1500 अदद, पावर स्प्रे मशीन 50 अदद, 100 अदद छोटी स्प्रे मशीन, 30 अदद बड़ी स्प्रे मशीन एवं 200 मीटर कैम्ब्रिज क्लॉथ मास्क बनाने हेतु कपड़ा भी उपलब्ध कराया गया। मण्डल में कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए समस्त रेलवे कालोनियों में सेनिटाइजन कार्य कराया जा रहा है। इस क्रम में आज बंदरियाबाग रेलवे कॉलोनी को पूर्ण रूप से सेनिटाइज कराया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up