सड़के सूनी घनी बस्तियों मे गश्त जारी पुलिस बाट रही है गरीबो को भोजन
लखनऊ। , कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश मे लागू किए गए लाक डाउन के आज दस दीन बीत गए। लाक डाउन की अवधि मे ये दूसरा जुमा है जब किसी भी मस्जिद मे जुमे की विशेष नमाज़ नही पढ़ी गई। नौ दिनो का पवित्र नवरात्र का त्योहार भी लोगो ने अपने अपने घरो मे रह कर ही मनाया यहां तक कि लाक डाउन का पालन करते हुए देश के हिन्दू भाईयो ने राम नवमी की पूजा भी मंदिरो मे न जाकर अपने अपने घरो मे ही की। लाक डाउन के दसवें दिन भी शहर की सभी सड़के पूरी तरह से सूनसान ही नज़र आई। लाक डाउन का पालन कराने के लिए शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान मुसतैदी से अपनी डियूटी को अन्जाम देते हुए देखे गए। इस दौरान नगर निगम के सफाई कर्मीे भी शहर को साफ सुथरा रखने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद देखे गए । नगर निगम के कर्मचारियो ने शहर के बन्द बाज़ारो मे टैंकर के ज़रिए सेनेटाईज़ेशन का काम भी लगातार जारी रख्खा।
अति व्यस्त चाौक का सर्राफा बाज़ार पिछले 10 दिनो से पूरी तरह से बन्द है इस दौरान शुक्रवार की दोपहर नगर निगम कर्मचारियो ने पूरे बाज़ार की दीवारो और शटरो पर दवा का छिड़काव कर पूरी तरह से पूरे बाज़ार को ही सेनेटाईज़ किया। हमारी टीम ने रोज़ की तरह लाक डाउन के दसवें दिन भी पूरे शहर का भ्रमण कर लाक डाउन और लाक डाउन के दौरान गरीबो को खाना बाटे जाने के कार्य का जाएज़ा लिया तो कुछ इलाको को छोड़ कर व्यवस्था पूरी तरह से चैकस नज़र आई। चिन्हट, गोमती नगर, कैन्ट, सरोजनी नगर, हज़रतगंज , हसनगंज , हुसैनगंज, आलमबाग , तालकटोरा , सआदतगंज, बाज़ार खाला, नाका, वज़ीरगंज, चाौक, ठाकुरगंज मड़ियाव, महानगर, अमीनाबाद , कैसरबाग आदि इलाको की सड़के पूरी तरह से सूनसान थी । रोज़ की तरह आज भी शहर मे आवश्यक वस्तुओ की दुकाने खुली रही जहां इक्का दुक्का लोग ही आवश्यक वस्तुअे की खरीदारी मे व्यस्त थे । पुलिस के अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी लगातार लाक डाउन के दौरान अपने अपने क्षेत्रो मे गश्त कर हालात का जाएज़ा लेते रहे । इस दौरान ये भी देखने को मिला कि जिन लोगो के अपने कोई मकान नही है और वो साल के सभी मौसमो मे अपने दिन रात सड़क पर ही गुज़ारते है ऐसे लोगो के सामने लाक डाउन की अवधि मे अपना और अपने परिवार का पेट भरना किसी जंग से कम नही है ऐसे लोगो की स्थानीय पुलिस द्वारा बाकायदा लिस्ट तैयार कर उनहे पुलिस पूरी ज़िम्मेदारी के साथ पक्का पकाया खाना रोज़ पहुॅचा रह है। लाक डाउन का आज अभी दसवंा दिन है और अभी 11 दिन और देश की जनता को लाक डाउन का पालन करते हुए अपने अपने घरो के अन्दर रह कर कोरोना वायरस से लड़ना है। देश की जनता अब रविवार की रात नौ बजे के समय का इन्तिज़ार कर रही है जब देश की जनता को अपने अपने घरो की लाईटे बुझा कर मोम बत्तियां दिए और मोबाईल की टार्च जला कर एक जुटता का परिचय देना है।