लखनऊ। एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने कल अयोध्या में द वायर के संपादक सिद्धार्थ वरदराजन पर 02 एफआईआर दर्ज कराये जाने का विरोध किया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गए अपने पत्र में नूतन ने कहा है कि अयोध्या जिले के कोतवाली नगर के इंस्पेक्टर सहित एक अन्य व्यक्ति द्वारा एक ही दिन में 02 एफआईआर दर्ज किया जाना प्रथमद्रष्टया सत्ता तथा अधिकारों को दुरुपयोग दिखता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से जुड़े सन्दर्भों में प्रदेश में विभिन्न थानों में आनन-फानन में दर्ज हो रहे मुकदमों से यह सन्देश जा रहा है कि पुलिस अफसर मुख्यमंत्री को खुश करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार तथा संवैधानिक व्यवस्था के विपरीत बताते हुए नूतन ने इन 02 एफआईआर को समाप्त कराये जाने तथा भविष्य में उनसे जुड़े मामलों में बिना मुख्यमंत्री कार्यालय की औपचारिक अनुमति के एफआईआर दर्ज नहीं करने के निर्देश देने का अनुरोध किया है।
You are Here
- Home
- द वायर पर एफआईआर पर सीएम से हस्तक्षेप की मांग