लखनऊ। लाॅकडाउन के चलते जब सारे बच्चे और षिक्षक अपने ही घरोू मे लाॅक हो चुके है। ऐसे मे कई स्कूलों ने आॅनलाइन पढ़ाई का विकल्प बच्चों को दिया है। परन्तु लाॅकडाउन में इण्टरनेट की स्पीड बेहद कम होने से आॅनलाइन टीचिंग प्रभावी नहीं हो पा रही है। जिनके पास ब्राडबैण्ड है उनको तो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन मोबाइल नेटवर्क वालो के साथ स्पीड की समस्या आ रही है। ऐसे में सेंट जोसेफ समूह की सभी शाखाओं के अध्यापकों ने अपने अपने व्हाट्स एप ग्रुप बना लिये है और वे उस गु्रप के माध्यम से बच्चों से सीधे जुड़कर उनकों पढ़ा रहे है। इसी विद्यालय की सीतापुर रोड शाखा के कम्प्यूटर के शिक्षक अशफाक ने बताया कि नेट की स्पीड को देखते हुये उन्होने ग्रुप बनाया और अपना यू-ट्यूब चैनल बनाया है जिससे बच्चे घर बैठे अपनी पढ़ाई कर रहे है। इसमें ब्राडबैण्ड जैसी स्पीड की आवश्यकता नहीं है।
