लखनऊ। कोरोना वायरस की रोकथम के लिए पूरे देश मे लागू हुए लाक डाउन का बुद्धवार को आठवा दिन पूरा हो गया गया । इन आठ दिनो मे देश की जनता ने अपने घरो मे रह कर कोरोना वायरस को हराने के लिए पूरी मुस्तैदी का परिचय दिया तो शहर की सड़के पूरी तरह से सूनी हो गई। भीड़ भाड़ वाले शहर लखनऊ की सड़को का आलम ये है कि सड़क पर या तो मीडिया कर्मी नज़र आ रहे है या तो पुलिस नगर निगम के कर्मी साफ सफाई करते नज़र आ रहे है। लाक डाउन के बाद सूनी हुई सड़को पर वो लोग भी इक्का दुक्का नज़र आ रहे है जिन्हे या तो दवा खरीदने के लिए घर से निकलना पड़ रहा है या फिर घर के इस्तेमाल मे आने वाले ज़रूरी सामान की खरीद करनी होती है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए लागू किए गए लाक डाउन के उलंघन की जिन बस्तियो से खबरे मिल रह थी अब उन बस्तियो मे भी पुलिस पूरी मुसतैदी के साथ लाक डाउन का पालन करवा रही है। पुलिस पुराने लखनऊ की घनी बस्तियो मे पहुॅच कर गली मोहल्लो मे भीड़ लगाने वाले युवको को पहले समझा कर कोरोना वायरस के खतरे से उनहे आगाह कर रही है यदि फिर भी कुछ युवक नियम कायदे कानून का उलघंन करते दिख रहे है तो ऐसे उदंड युवको के खिलाफ पुलिस आक्रामक रूप भी अख्तियार कर रही है। हालाकि पुलिस उन लोगो को पूछताछ के बाद छोड़ रही है जो ज़रूरत का सामान खरीदने के लिए घरो से बाहर निकल रहे है। लाक डाउन के आठवे दिन लखनऊ मे पुलिस कुछ ज़्यादा ही सतर्क नज़र आई। शहर के सभी चैराहो पर की गई बैरिकेटिंग के पास मौजूद पुलिस कर्मी वहां से गुज़रने वालो को बिना पास चेक किए हुए आगे नही जाने दे रही थे। लखनऊ के सथी थानेदार और एसीपी व उच्चाधिकारी दिन भर शहर मे घूम घमू कर लाक डाउन का पालन कराते देखे गए।
