बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत आज अपना 31 वां बर्थडे मना रही हैं। इस खास मौके को कंगना ने खास स्टाइल में मनाने का फैसला लिया है। श्रीदेवी की अचानक मौत के बाद पूरा बॉलीवुड अभी तक शौक की लहर से बाहर नहीं निकल पाया है। और इसी के चलते कंगना ने भी अपने बर्थडे को सादगी से मनाने का फैसला किया है। इस 31 वें बर्थडे पर कंगना ने 31 पेड़ लगाए हैं। इस बार कंगना अपना बर्थडे फैमिली के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं। बता दें कि पिछले दिनों कंगना मनाली स्थित गृह प्रवेश की पूजा के लिए घर गईं थीं और अभी तक फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं।
बता दें कि मनाली में कंगना ने अपने सपनों का घर बनाया है। एक टाइम था जब एक्टिंग को करियर चुनने को लेकर उन्हें घर से निकाल दिया गया था। लेकिन बतौर एक्ट्रेस ही उन्होंने नाम कमाया। और पैसा कमाकर ऐसा घर बनाया जिसकी चर्चा हर जगह है। बता दें कि कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से अपने करियर की शुरुआत की थी और फिर दिल्ली से होती हुई मुंबई मयानगरी की क्वीन बन गई। वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना इन दिनों मणिकर्णिका फिल्म में नजर आने वाली हैं, जो कि झांसी की रानी पर बनी बायोपिक है।