पुलिस ने घटना के चन्द घण्टो के बाद एक नाबालिग सहित तीन को गिया गिरफ्तार
लखनऊ। लखनऊ में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद अस्तित्व मे आए सुशान्त गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के चाौधरी खेड़ा मे घर के आगे के रास्ते के विवाद को लेकर मोहल्ले के रहने वाले एक परिवार से चल रही रंजिश ने मंगलवार की शाम खूनी रूप अख्तियार कर लिया। रास्ते के विवाद मे मोहल्ले के रहने वाले दंबगो ने पिता पुत्र पर लाठी डंडो और बांके से हमला कर दिया। दबंगा के हमले मे घायल पिता पुत्र को गम्भीर अवस्था मे अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहंा पिता की मौत हो गई और पुत्र की हालत गम्भीर बताई जा रही है। रास्ते के विवाद को लेकर दबंगों द्धारा की गई सनसनी खेज़ घटना के बाद पहुॅची सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले मे पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। पित्रा पुत्र पर हमले की ये घटना तब हुई जब पूरे देश मे लाक डाउन लागू है और लोग अपने अपने घरो के अन्दर ही है लेकिन सुशान्त गोल्फ सिटी क्षेत्र मे हुई इस घटना से ये अन्दाज़ा लगाया जा सकता है कि लोग लाक डाउन का उलंघन किस तरह से कर रहे है।
जानकारी के अनुसार पेशे से किसान 58 वर्षीय लाला राम यादव अपने 30 वर्षीय पुत्र पंकज यादव के साथ सुशान्त गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र अन्तर्गत चाौधरी खेड़ा मे रहते थे । लाला राम की पत्नी रमावती अपने तीन बेटो आशीश, मनीश और सतीश के साथ अलग रहती है। लाला राम के मकान के पास रहने वाले धनीराम से मकान के सामने के रास्ते को लेकर उनका काफी दिनो से विवाद चल रहा था । बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम धनीराम उसकी पत्नी और बेटो ने लाला राम और उनके बेटे पंकज यादव पर लाठी डंडो और बांके से हमला कर दिया। दबंगो के हमले मे पिता पुत्र बुरी तरह से घायल हो गए। दबंगो द्वारा पिता पुत्र पर किए गए जान लेवा हमले की सूचना के बाद सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस मौके पर पहुॅची और गम्भीर रूप से घायल पिता पुत्र को अस्पताल मे भर्ती कराया जहंा कुछ घण्टो के इलाज के बाद लालाराम की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अस्पताल मे भर्ती लाला राम यादव के पुत्र पंकज यादव की हालत अभी गम्भीर बताई जा रही है। इस सम्बन्ध मे दर्ज किए गए मुकदमे मे लालाराम की मौत के बाद हत्या की धारा की बढ़ोत्री कर दी गई और घटना के बाद फरार हुए आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई टीम ने बुद्धवार की सुबह नीलमथा के पास से धनीराम के पुत्र मुन्नू, दाताराम और एक नाबालिग लड़के को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम रास्ते को लेकर लालाराम और धनीराम के बीच हुए विवाद मे धनीराम को भी चोटे आई है। हत्या के मुकदमे मे गिरफ्तार किए गए तीनो अभियुक्तो के पास से पुलिस ने लाठी डंडे और लोहे की राड बरामद की है। लालाराम की हत्या और उनके पुत्र पर जान लेवा हमले की घटना उस समय हुई है जब पूरे देश मे लाक डाउन है और लोग अपने अपने घरो मे है लेकिन रास्ते को लेकर हुए विवाद की ये घटना घर के अन्दर नही हुई बल्कि बाहर हुई इससे ये साफ ज़ाहिर होता है कि सुशान्त गोल्फ सिटी के चाौधरी खेड़ा मे लोग लाक डाउन का उलंघन भी कर रहे है जो काफी चिन्ता की बात है।