सभी 6 लोगो के पास मिले वैध पास्पोर्ट और दो अप्रैल की वापसी के टिकट
लखनऊ। कोरोना वायरस के खतरे के बीच दिल्ली के हज़रत निज़ामुददीन के मर्कज़ मे तबलीगी जमात से लाल्लुक रखने वाले तमाम लोगो की मेडिकल जाॅच के बाद लखनऊ के अमीनाबाद मे डाॅक्टर बीएन वर्मा रोड पर स्थित मस्जिद मरकज़ मे भी आज डाक्टरो की टीम के साथ कमिश्नर सुजीत पाडेण्य और डीएम अभिषेक प्रकाश पहुॅचे जहां मस्जिद मे मिले तज़ाकिस्तान के 6 लोगो की एक नही बल्कि दो बार मेडिकल जाॅच की गई लेकिन राहत की बात ये रही कि मरकज़ मे मिले सभी 6 लोंगो की जाॅच मे कोरोना केे लक्षण नही पाए गए है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पूरे देश मे सभी धार्मिक स्थलो को बन्द कर किया गया है अमीनाबाद स्थित मरकज़ मस्जिद मे पहुॅची जाॅच टीम ने मस्जिद के अन्दर और आस-पास केे इलाके को सेनेटाईज़ कराया। आपको बता दे कि मरकज़ मस्जिद को भी लाक डाउन के बाद आम नमाज़ियों के लिए पूरी तरह से बन्द कर दिया गया था लेकिन क्ंयूकि लाक डाउन के बाद यातायात के सभी साधन बन्द है इस लिए परदेस से आए कुछ लोग अपने घरो को नही जा सके थे । खुफिया विभाग की सूचना पर मरकज़ मज्जिद पहुॅची डाक्टरो की टीम ने तजाकिस्तान के रहने वाले जिन 6 लोगो की जाॅच की है उनके 2 अप्रैल के तजाकिस्तान वापस जाने के टिकट थे लेकिन सभी उड़ाने बन्द होने की वजह से उनका तजाकिस्तान जाना मुशकिल है । दिल्ली के हज़रत निज़ामुददीन मे स्थित मरकज़ मामले मे ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली का कहना है कि तबलीगी जमात पूरी दुनिया मे मज़हबे इस्लाम की जानकारियो को लोगो तक पहुॅचाती है साथ ही तबलीगी जमात मे शामिल लोग लोगो को नमाज़ पढने रोज़ा रखने हज करने सच बोलने के साथ साथ इन्सानियत का पैगाम देते है उन्होने कहा कि तबलीगी जमात मे जो लोग भी शामिल होकर वापस लौटे है वो एहतियात के तौर पर अपना टेस्ट ज़रूर करा ले ताकि अगर उनमे कोरोना वायरस के ज़रा भी लक्षण हो तो समय रहते उनका इलाज कर उन्हे पूरी तरह से ठीक किया जा सके। इस सम्बन्ध मे एसीपी कैसरबाग आईपी सिंह का कहना है कि मस्जिद मरकज़ कमेटी की तरफ से सम्भवता इस सम्बन्ध मे प्रशासन को पत्र भेजा गया था उन्होने बताया कि तजाकिस्तान के रहने वाले सभी 6 लोगो के पास वैध पास्पोर्ट और वैध दस्तावेज़ मिले है जाॅच के बाद सभी को मस्जिद मे ही छोड़ कर डिस्टटेन्स बना कर रहने की हिदायत दी गई है।