लखनऊ मे पाॅचवे दिन पुलिस ने कड़ाई से कराया लाक डाउन का पालन

लखनऊ मे पाॅचवे दिन पुलिस ने कड़ाई से कराया लाक डाउन का पालन

गली मोहल्लो मे गश्त करती रही पुलिस खुली रही आवश्यक वस्तुओ की दुकाने

लखनऊ।  वैश्विक महामारी के रूप मे पूरी दुनिया मे कहर बरपा करने के बाद भारत मे प्रवेश करने वाले घातक नोवेल कोरोना वायरस की रोकथम के लिए पूरे भारत मे किए गए लाक डाउन का आज पाॅचवा दिन है। लाक डाउन के पाॅचवें दिन देश की जनता अपने अपने घरो मे कैद रह कर कोरोना वायरस से लड़ती रही । कोरोना वायरस के अब तक भारत मे एक हज़ार से ज़्यादा मरीज़ सामने आ चुके है जिसमे से करीब 17 लोगो की मौत हो चुकी है राहत की बात ये है कि कोरोना वायरस से संक्रमित करीब 100 लोगो को इलाज के बाद पूरी तरह से ठीक भी किया जा चुका है। पूरीे दुनिया मे 7 लाख से ज़्यादा लोगो को अपनी चपेट मे लेने वाले घातक कोरोना वायरस की अभी तक कोई दवा नही बनी है इस घातक वायरस की रोकथाम के लिए मात्र एक रास्ता सामाजिक दूरी ही बताया गया है । देश के लोग एक दूसरे के सम्पर्क मे न आए इसी लिए समूचे भारत मे 24 मार्च की रात से ही लाक डाउन का एलान कर लोगो से प्रधानमंत्री ने अपने अपने घरो मे रहने की अपील की थी। प्रधानमंत्री की अपील के बाद लोगो ने अपने आपको अपने अपने घरो मे बन्द कर कोरोना वायरस से लड़ाई शुरू कर दी थी । लाक डाउन की अवधि मे देश की जनता को आवश्यक वस्तुओ के लिए परेशान न होना पड़े इस लिए पूरे देश मे आवश्यक वस्तुओ की दुकानो को खुला रखने का आदेश दिया गया था ।

देश की जनता घातक कोरोना वायरस से बची रहे और जनता को रोज़ मर्रा के सामानो के लिए परेशान न होना पड़े इसकी पूरी व्यवस्था केन्द्र और राज्यो की सरकारो के द्वारा लगातार सुनिश्चित की जा रही है लेकिन बावजूद इसके लाक डाउन के उलंघन की खबरे मिलती रही तो रविवार को पुलिस ने लाक डाउन का सख्ती से पालन शुरू करवाना शुरू कर दिया। सोमवार की सुबह से ही पुलिस उन गलियो मे भी मुस्तैदी से नज़र आने लगी जहां से लगातार लाक डाउन के उलंघन के चिन्ता मे डालने वाले समाचार मिल रहे थे हालाकि पुलिस की सख्ती के बवजूद अभी भी पुराने लखनऊ के कई ऐसे मोहल्ले है जहां के लोग गलियो के नुक्कड़ो पर चैपाल लगा कर घातक कोरोना वायरस के खतरे को दावत देते देखे जा रहे है। लाक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड मे नज़र आ रही है । अपने अपने थाना क्षेत्रो मे थाना प्रभारी चाौकी प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ लगातार गश्त कर गली मोहल्लो मे एकत्र हो रहे लोगो को खदेड़ रहे है। पुलिस सिर्फ कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लोगो की भीड़ को ही नही हटा रही बल्कि रास्ते मे आने जाने वाले ऐसे लोगो को पुलिस सेनेटाईज़ भी करवा रही है जो आवश्यक वस्तुओ की खरीद के लिए निकल रहे है। लाक डाउन का पालन जनता करे इस लिए पुलिस चैराहो चैराहो पर दो पहिया वाहनो से अनावश्यक गुजरने वाले लोगो का चालान भी कर रही है ताकि लोग बिना किसी खास ज़रूरत के अपने घरो से बाहर न निकलें।

सुन्नी मजलिसे अमल की तरफ से रोज़ 5 हज़ार लोगो तक पहुॅचाया जा रहा है भोजन

कोरोना वायरस से लोगो को बचाने के लिए लागू किए गए लाक डाउन के दौरान भुख मरी की कगार तक पहुॅचने वाले लोगो की भूख मिटाने के लिए सुन्नी मजलिसे अमल सामने आई है। सुन्नी मजलिसे अमल की तरफ से पुराने लखनऊ के ऐसे मोहल्लो मे रोज़ करीब पाॅच हज़ार लोगो को पका पकाया खाना पहुॅचाया जा रहा है जो लाक डाउन के बाद खाने के लिए परेशान थे। सुन्नी मजलिसे अमल के महासचिव मौलाना अब्दुल वली फारूकी ने बताया कि हुसैनाबाद मे मजलिस की जानिब से कम्यूनिटी किचन बनाया गया है जिसमे 20 बावर्ची खाना बना रहे है 20 बावर्ची रोज़ करीब 5 हज़ार लोगो के लिए खाना बनाते है जिसे करीब 70 लोगो की टीम के द्वारा गरीब बस्तियो मे चिन्हित किए गए लोगो तक पूरी ज़िम्मेदारी के साथ पहुॅचाया जा रहा है। उन्होने बताया कि सुन्नी मजलिसे अमल की इस मुहिम मे कई लोगो का सहयोग उन्हे मिल रहा है उन्होने लोगो से अपील की है लोग गरीब लोगो की मदद के लिए आगे आंए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up