गोसाईगंज मे खेत में मवेशी जाने को लेकर हुआ था विवाद

गोसाईगंज मे खेत में मवेशी जाने को लेकर हुआ था विवाद

लखनऊ। गोसाईंगंज के जौखंडी गांव में शनिवार की शाम दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी। जिसमें कई लोगों को चोट आ गयी। यहीं नहीं दबंगो ने बाइक को तोड़कर छप्पर में आग लगा दी। जिसके बाद दुकान में रखी हजारों की नकदी लूटकर फरार हो गये। पीड़ित की पत्नी ने 13 लोगों को नामजद करते हुए तीन दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार राजेश ने खेत मे मवेशी जाने के बाद राम सुमिरन को खरी खोटी सुनाई जिससे नाराज रामसुमिरन अपने एक दर्जन साथियों के साथ देर रात राजेश के घर पर धावा बोल दिया। तथा जमकर ईट पत्थर चलाये। जिससे राजेश व उसकी मां चोटिल हो गई। वही पास में रहने वाले संदीप व शक्ति की बाइक भी तोड़ दी। तथा बवाल के दौरान रामसुमिरन व उसके गुर्गों ने शिवबरदान के छप्पर में आग लगा दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोसाईंगंज पुलिस के पीड़ित राजेश व उसकी माँ को इलाजनके लिए सीएचसी पर भर्ती कराया। इंस्पेक्टर गोसाईंगंज धीरेंद्र कुमार कुशवाहा के मुताविक राजेश सिंह की पत्नी अंजना सिंह की तहरीर पर मोहित शुक्ला , रामसुमिरन, सर्वेश, दुर्गेश, रामू, अरविंद उर्फ कल्लू, अमन, अशरफ, राजन वर्मा, राहुल , राहुल कुमार, विमलेंद्र रावत, सुनील कोरी के खिलाफ नामजद करते हुए तीन दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि रामसुमिरन व उसके गुर्गों ने शिवबरदान के छप्पर में आग लगा दी। तथा दुकान में रखे बीस हजार रुपये लूट लिए। इसके साथ ही गगर के सामने खड़ी संदीप व शक्ति सिंह की बाइक को तोड़ दिया। पुलिस मुकदमा लिख कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up