भ्रमण पर निकले मुख्यमंत्री योगी ने लोगों से हालचाल पूछा

भ्रमण पर निकले मुख्यमंत्री योगी ने लोगों से हालचाल पूछा

लखनऊ। रविवार को हजारों की संख्या में लोग राजधानी पहुंच गए। उन्घ्नाव सीमा से लेकर बाराबंकी सीमा तक हर जगह लोगों की भीड़ नजर आने लगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने हालात का जायजा लिया। इसके बाद प्रशासन के अधिकारियों से बात कर किसी तरह लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था शुरू की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार दोपहर खुद भ्रमण पर निकले और लोगों से उनका हालचाल पूछा। आलमबाग चैराहे पर सीएम का काफिला रूका। मंख्यमंत्री ने पैदल जा रहे लोगों से बातचीत की। इसके बाद मोहान रोड टोल प्लाजा के पास मुआयना किया। सीएम ने कहा कि बाहर से आने वाले सभी लोगों की सुविधा का ध्यान रखा जाए। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण कराने, 14 दिन तक सभी के होम क्वारंटाइन और आइसोलेट कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई। कमता तिराहे के पास नवनिर्मित अवध बस डिपो से पुलिस प्रशासन की मदद से बसों का संचालन शुरू कराया गया। हालांकि, इस दौरान यहां पर अफरातफरी का माहौल देखने को मिला। शारीरिक दूरी न के बराबर नजर आई। वहीं, बसों में यात्रियों को ठूसकर ले जाया गया। यही नहीं सीएम के निर्देशों के बावजूद मेडिकल टीम थर्मल स्कैनिंग तो दूर लोगों का स्वाथ्य परीक्षण तक नहीं कर रही थी। सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ निवासी दिनेश ने बताया कि वह छह दिन पहले दिल्ली से पैदल ही निकले थे। वह एक फैक्ट्र्री में काम करते थे। अचानक सब कुछ बंद होने के कारण फैक्ट्र्री मालिक ने ताला लगा दिया और चला गया। जेब में पैसे नहीं थे, इसलिए नई दिल्ली से पैदल ही निकल पड़ा। शुरूआत में कुछ लोग साथ में थे, लेकिन कुछ दूर बाद भीड़ में वह बिछड़ गए। रास्ते में लोगों से मदद मांग-मांग कर किसी तरह रविवार को लखनऊ पहुंचा। पुलिस ने बताया कि कमता से बस मिलेगी तो यहां आकर इंतजार कर रहा हूं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up