लखनऊ। आम आदमी पार्टी ने कोरोना महामारी की वजह से उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में चल रहे लाकडाउन के दौरान लोग आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं और इस दौरान उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों के निजी स्कूलों द्वारा बच्चों की फीस के लिए अभिभावकों पर दबाव डालने का आरोप लगाया है, आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि ऐसे समय में जब निजी स्कूलों को बच्चों की फीस को पूरी तरह से माफ करना चाहिए इसके बजाय फीस को लेकर दबाव बना रहे हैं जो सरासर गलत है। प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से निजी स्कूलों में अगले तीन माह की बच्चों की फीस को माफ करने के लिए सरकार से प्रभावी कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है, घ्से समय जब बच्चों की फीस माफ होनी चाहिए, रुलखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों के कई निजी स्कूल अभिभावको से फीस जमा करने की चेतावनी दे रहे है। ऐसे सभी स्कूलो पर कार्रवाई की जाए जो अभिभावको से इस भयंकर महामारी मे फीस जमा करने की चेतावनी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि बंदी की वजह से लोगों के सामने परिवार चलाने का संकट है ऐसे समय में फीस को लेकर अभिभावकों व बच्चों पर दबाव डालना सरासर गलत है ऐसे विद्यालयों के खिलाफ सरकार को कठोर से कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।