लखनऊ। कोरोना से जनता ,सरकार,जनप्रतिनिधियो ,पुलिस ,प्रसाशन और अफसरों की जंग जारी है। इस भयानक बिमारी से लड़ने का जज्बा कोरोना पर भारी पड़ रहा है जिसके चलते उम्मीद जताई जा रही है कि इस खतरनाक वायरस को जल्द ही शिकस्त मिलेगी। सूबे की राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन के चैथे दिन तमाम समाजसेवियों और संस्थाओ ने गरीब और भूखे लोगों की तरफ हाथ बढ़ाया है। जिनके पास खाने पीने की दिक्कत है उनकी मदद सरकार ,नगर निगम ,पुलिस और सामाजिक संस्थाये लगातार कर रही हैं। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लॉक डाउन के दौरान किसी को कोई दिक्कत न हो इस पर अपनी निगाह लगाये हुए हैं और बराबर अफसरों से जानकारी लेकर समस्याओ के समाधान के लिए जुटे हुए हैं। कोरोना से जारी लड़ाई में तमाम दलों के नेता व कार्यकर्त्ता भी जुटे हुए हैं जिससे किसी को कोई परेशानी न होने पाये। कई जगह नगर निगम और पुलिस ने लोगों की मदद की और उनकी दिक्कतों को समझ कर उसे दूर किया। गौरतलब है की कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। घर में रहना और आपस में दूरी बनाये रखने के लिए लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है।तमाम मीडिया संस्थान भी बेसहारा ,गरीबो की मदद कर रहे हैं। सभी का बस एक ही लक्ष्य है कि कोरोना को हर हाल में मात देनी है।लोगों को इस दौरान परेशानी तो हो रही है लेकिन फिर भी जनता सरकार के साथ कदम से कदम मिला कर काम कर रही है।अब लोग इसे लेकर एक दूसरे को जागरूक कर रहे हैं।
