आरोप, कोरोना पाॅजिटिव बेटे का जबरन इलाज करते रहे डाक्टर
लखनऊ। राजधानी के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के दौरान युवक की मौत के बाद तीमारदारों ने हॉस्पिटल में हंगामा किया। दरअसल शनिवार को सीने में दर्द की शिकायत होने पर युवक के परिजन उसे मेदांता हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान बुधवार को युवक ने दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि मेदांता हॉस्पिटल ने युवक में कोरोना वायरस के लक्षण की पुष्टि थी। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने हमारे मरीज को दूसरे अस्पताल नहीं ले जाने दिया। परिजनों ने कोरोना वायरस से संबंधित टोल फ्री नंबर पर भी फोन करके मदद मांगी थी। मदद ना मिलने पर परिजनों ने जिलाधिकारी और सीएमओ को भी फोन करने की बात कही है। परिजनों का आरोप है कि हर जगह फोन करके मदद मांगने पर भी उन्हें कहीं से मदद नहीं मिली वहीं। और परिजनों ने अस्पताल प्रसाशन पर इलाज के नाम पर पैसे हड़पने का भी आरोप लगाया है।